Advertisement

चुनावी मौसम के बीच कर्नाटक में छिड़ा 'धर्मयुद्ध'!

भले ही उनकी यात्रा निजी हो और इसमें कांग्रेस का कोई लेना देना ना बताया जाता है लेकिन देश के एक बड़े राजनीतिक दल के सर्वोच्च नेता का निजी भी राजनीति में गुंथा होता है, इसे राहुल भी जानते हैं और उनके सियासी विरोधी भी.

कई मंदिरों में माथा टेकेंगे राहुल कई मंदिरों में माथा टेकेंगे राहुल
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:30 AM IST

राजनीति के मैदान में ये नया धर्मयुद्ध छिड़ा है. ये नया धर्मयुद्ध है जिसमें कांग्रेस और बीजेपी के लिए नया कुरुक्षेत्र कर्नाटक बना है. ये धर्मयुद्ध है जिसमें बीजेपी तमाम राज्यों को जीतते हुए अपने अश्वमेध के घोड़े को कर्नाटक में भी दिग्विजयी बनते देखना चाहती है. तो ये कांग्रेस के लिए वो धर्मयुद्ध है, जिसमें वो कर्नाटक की सत्ता बचाकर अपने सिमटते राजनीतिक वजूद को बहुत कुछ बचाना चाहती है.

Advertisement

ये धर्मयुद्ध मंदिरों के चक्कर काट रहा है और इस कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को बिल्कुल परंपरागत तरीके से श्रृंगेरी मठ पहुंचे. इस मठ की स्थापना जगतगुरु शंकराचार्य ने की थी. राजनीति अगर धर्म पर खेली जाए तो उसका अहम हथियार परंपराओं में लिपटी वेशभूषा भी बन जाता है. चिकमंगलूर के श्रृंगेरी शरदंबा मंदिर में जब राहुल पहुंचे तो परंपरागत भक्त के परिधान में. पुजारी के साथ चलते गए. रीति रिवाजों और मंदिर के इतिहास से रूबरू होते, भगवान की कृपा की चाहत लिए हुए.

भले ही उनकी यात्रा निजी हो और इसमें कांग्रेस का कोई लेना देना ना बताया जाता है लेकिन देश के एक बड़े राजनीतिक दल के सर्वोच्च नेता का निजी भी राजनीति में गुंथा होता है, इसे राहुल भी जानते हैं और उनके सियासी विरोधी भी.

Advertisement

कांग्रेस का पुराना नाता

दरअसल इस श्रृंगेरी मठ का नेहरू गांधी परिवार से काफी पुराना नाता है. 1977 में जब इंदिरा गांधी इमरजेंसी के साये में बुरी तरह हार गईं तो एक साल बाद चिकमंगलूर से चुनाव लड़ने गईं. तब वो इस श्रृंगेरी मठ में आई थीं, उस चुनाव में कांग्रेस ने नारा उछाला- चिकमंगलूर चिकमंगलूर...एक शेरनी सौ लंगूर...इंदिरा वहां से चुनाव जीतीं और दो साल बाद 1980 में दोबारा सत्ता पर कब्जा कर लिया.इंदिरा के बाद राजीव गांधी भी श्रृंगेरी मठ आए थे और अब राहुल. मंगलवार को जब राहुल गांधी कर्नाटक की यात्रा पर पहुंचे तो पहले दिन ही कई धार्मिक यात्रा पर निकले.

दरअसल 10 राज्यों में चुनाव हार चुकी कांग्रेस की कर्नाटक के चुनावी बिसात में हर चाल बेहद सधी हुई है. इसीलिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हर धार्मिक केंद्र पर मत्था टेक रहे हैं. राहुल के चुनावी दौरे में शनिवार को भी मंदिर दर्शन शामिल है. ये नवरात्र का समय चल रहा है इसलिए वो मैसूर में मां चामुंडेश्वरी देवी के मंदिर में जाएंगे.

बीजेपी की हिंदुत्व वाली राजनीति के जवाब में कांग्रेस अपनी सेकुलर छवि भी बनाकर रखना चाहती है लेकिन साथ ही हिंदुओं को ये पैगाम भी देना चाहती है कि उसकी हिंदू विरोधी बनाई गई छवि गलत है. गुजरात के चुनाव में जमाने ने राहुल गांधी को मंदिर-मंदिर घूमते देखा, कांग्रेस वहां जीत भले नहीं पाई लेकिन उम्मीदों का एक आसमान जरूर खड़ा लिया. अब कर्नाटक को जीतने और बचाने के लिए उसी दांव को राहुल आजमाते दिख रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement