Advertisement

कर्नाटक के नेताओं को राहुल की नसीहत, BJP-RSS को न कहें आतंकवादी

राहुल ने कर्नाटक के नेताओं को आतंकवादी और हिंदू चरमपंथी जैसे शब्द इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए हैं. न सिर्फ बयानों में, बल्कि सोशल मीडिया पर भी ऐसे किसी शब्द का प्रयोग न करने के लिए कहा गया है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
जावेद अख़्तर/सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

गुजरात चुनाव में उत्साहजनक नतीजों के बाद अब राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कर्नाटक चुनाव की रणनीति में जुटे हैं. इस संबंध में वो लगातार पार्टी नेताओं से चर्चा कर रहे हैं. शनिवार को कर्नाटक यूनिट के लीडर और मुख्यमंत्री के. सिद्धारमैया से भी उन्होंने मुलाकात की है. इस बीच कर्नाटक चुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी भी तेज होने लगी है, जिसे लेकर राहुल ने पार्टी नेताओं को नसीहत दी है.

Advertisement

राहुल गांधी ने खासतौर पर कर्नाटक के पार्टी नेताओं को आतंकवादी और हिंदू चरमपंथी जैसे शब्द इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए हैं. न सिर्फ बयानों में, बल्कि सोशल मीडिया पर भी ऐसे किसी शब्द का प्रयोग न करने के लिए कहा गया है. ये निर्देश खासतौर पर बीजेपी और आरएसएस के लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल करने के संबंध में दिए गए हैं.

राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली में अपने आवास पर हुई मीटिंग में ही ये आदेश जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक, राहुल ने पार्टी नेताओं को बीजेपी के जाल में न फंसने को कहा है, जिससे कि वो चुनाव में ध्रुवीकरण करने में सफल न हो पाएं.

कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी मधु याक्षी ने आजतक को बताया कि राहुल ने कहा कि हमें बीजेपी के ट्रैप में नहीं आना है. मधु याक्षी ने बताया, 'राहुल ने बयानों में आतंकवादी और हिंदू चरमपंथी शब्दों के इस्तेमाल न करने की नसीहत दी है.'

Advertisement

पार्टी आलाकमान ने निर्देश मिलने के बाद कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव ने स्टेट यूनिट नेताओं को संदेश पहुंचा दिया है. बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कर्नाटक दौरे से हिंदुत्व को लेकर बयान आ रहे हैं. योगी और सीएम सिद्धारमैया के बीच ट्विटर वॉर भी चली.

सिद्धारमैया के बयान पर काफी विवाद भी हुआ है, जिसमें उन पर बीजेपी, आरएसएस और बजरंग दल में आतंकी तत्व होने जैसी बात कहने के आरोप लगे. ऐसे में गुजरात में सॉफ्ट हिंदुत्व की छवि के साथ बेहतर चुनावी नतीजे देख चुके राहुल बीजेपी को ऐसा कोई मौका नहीं देना चाहते, जिससे कर्नाटक में भी कांग्रेस की सत्ता पर संकट पैदा हो जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement