Advertisement

दिल्ली लौटते ही राहुल गांधी का पीएम पर वार, कहा- खून की दलाली कर रहे हैं मोदी

राहुल ने कहा 'हमारे जवान हैं जिन्होंने खून दिया है, जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक किया है. उनके खून के पीछे आप (पीएम) छुपे हुए हो. आपने 2 चीजें जरूर की हैं, एक हिंदुस्तानी को दूसरे से लड़ाने का काम और बांटने का काम.

राहुल गांधी राहुल गांधी
प्रियंका झा/खुशदीप सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 26 दिन की किसान यात्रा खत्म होने के बाद दिल्ली आते ही पीएम मोदी पर निशाना साधा है. जंतर-मंतर पर अपने भाषण में राहुल ने कहा कि पीएम मोदी जवानों की दलाली कर रहे हैं.

'जो हमारे जवान है, जिन्होंने अपना खून दिया है, जम्मू कश्मीर में जिन्होंने अपना खून दिया है, जिन्होंने हिंदुस्तान के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किया है, उनके खून के पीछे आप छुपे हुए हो, उनकी आप दलाली कर रहे हो, ये बिल्कुल गलत है. हिंदुस्तान की सेना ने हिंदुस्तान का काम किया है, आप अपना काम कीजिए, आप हिंदुस्तान के किसान की मदद कीजिए, आप हिंदुस्तान की सेना को सातवें पे कमीशन में पैसा बढ़ा कर दीजिए,ये आपका काम है, ये आपकी जिम्मेदारी है.'

इसके बाद राहुल ने कहा कि ये देश मोदी जी से इंसाफ चाहता है, और ये उनकी जिम्मेदारी है. कहां हैं उनके सारे वादे? मोदी जी ने सबको बैंक अकाउंट देने का वादा किया था लेकिन उन अकाउंट में पैसा नहीं है. उनका हर वादा झूठा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement