Advertisement

राहुल को मेघालय के तुरा जाने के लिए दिया पुराना हेलिकॉप्टर, दौरा रद्द

स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने राहुल को  मेघालय के तुरा दौरे के लिए दिए गए चॉपर को सुरक्षा के लिहाज से रिजेक्ट कर दिया है, जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष का ये चुनावी दौरा ही रद्द करना पड़ा.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
सुरभि गुप्ता/मनोज्ञा लोइवाल
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मेघालय के तुरा दौरे पर जाने के लिए 20 साल पुराना हेलिकॉप्टर दिया गया, जिसके बाद राहुल का तुरा दौरा रद्द कर दिया गया है. राहुल को दिए गए चॉपर पर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ने आपत्ति जताई है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार से मेघालय के चुनावी दौरे पर जा रहे हैं. राहुल 30 जनवरी से 31 जनवरी तक मेघालय दौरे पर रहने वाले हैं. स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने राहुल को तुरा दौरे के लिए दिए गए चॉपर को सुरक्षा के लिहाज से रिजेक्ट कर दिया है, जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष का ये तुरा दौरा ही रद्द करना पड़ा. सूत्रों के मुताबिक राहुल के तुरा दौरे के लिए 20 साल पुराना चॉपर दिया गया.

Advertisement

इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर SPG की अपील पर ही राहुल गांधी को चौथी लाइन की बजाए छठी लाइन में बैठाया गया था. यह पहली बार था, जब कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राजपथ पर पहली पंक्ति में जगह नहीं दी गई थी.

बता दें कि मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसका परिणाम 3 मार्च को घोषित किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement