Advertisement

कैंसर से जूझ रहे मनोहर पर्रिकर से मिले राहुल गांधी, जाना तबीयत का हाल

Rahul Gandhi Met Manohar Parrikar कैंसर से जूझ रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की. राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात कर हालचाल जाना. ये मुलाकात गोवा विधानसभा में हुई.

Congress President Rahul Gandhi (File Photo) Congress President Rahul Gandhi (File Photo)
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की. ये मुलाकात गोवा में विधानसभा भवन स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई. 15 मिनट की इस मुलाकात में राहुल गांधी ने मनोहर पर्रिकर का हालचाल जाना. मनोहर पर्रिकर बीते काफी लंबे समय से बीमार हैं और पैंक्रियास कैंसर की एडवांस स्टेज से पीड़ित हैं. गोवा के एक सीनियर नेता के अनुसार, इस बैठक में सिर्फ मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य के बारे में चर्चा हुई, राफेल विवाद को लेकर कोई बात नहीं हुई.

Advertisement

मनोहर पर्रिकर अभी तक दिल्ली, मुंबई और अमेरिका में इलाज करा चुके हैं. पिछले साल 14 दिसंबर को वह अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे और दोबारा गोवा के मुख्यमंत्री का पद संभाला था. बीमारी के बावजूद पर्रिकर कई बार एक्टिव दिखे हैं.

आजाद बोले - ये एक पर्सनल विजिट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने इस मुलाकात पर कहा कि ये एक पर्सनल विजिट थी. उन्होंने कहा कि हमारे सामाजिक रिश्ते राजनीतिक पार्टी से खत्म नहीं होते हैं. राफेल मुद्दे पर आजाद ने कहा कि राफेल मुद्दे पर लड़ाई नहीं, पूरी महाभारत होगी. क्योंकि उस डील में चोरी हुई है. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि उसमें बीजपी के सबसे बड़े सिपहसालार शामिल हैं.

अभी कुछ दिन पहले ही एक कार्यक्रम में मनोहर पर्रिकर को एक कार्यक्रम में देखा गया था, जहां उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का डायलॉग ‘How’s The Josh?’ बोला था. पर्रिकर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

Advertisement

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के रायपुर से गोवा पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कांग्रेस विधायकों से मुलाकात की. इसके बाद वह मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मिले. राहुल गांधी यहां से कोच्चि के लिए रवाना होंगे, जहां उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करना है.

गौरतलब है कि राफेल विमान सौदे में कथित घोटाले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते रहे हैं. जिस दौरान ये सौदा हुआ था तब मनोहर पर्रिकर ही रक्षा मंत्री थे. कुछ समय पहले कांग्रेस नेताओं द्वारा एक ऑडियो टेप जारी किया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि राफेल सौदे से जुड़ी फाइलें मनोहर पर्रिकर के बेडरुम में ही हैं.

सोमवार को ही राहुल गांधी ने ट्वीट कर सवाल उठाए थे कि ऑडियो जारी हुए एक महीना हो गया है. लेकिन इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया है. राहुल गांधी ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए थे. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी लगातार राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों को नकारती रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement