Advertisement

महिला की जगह कोई पुरुष रक्षा मंत्री होता तब भी PM मोदी के लिए देता वही बयान: राहुल गांधी

Rahul Gandhi On Rafale Deal: राहुल गांधी ने कहा, जिस व्यक्ति ने सीबीआई प्रमुख को लगातार दो बार बर्खास्त कर दिया और इतना खौफ है कि सीबीआई प्रमुख को 15 मिनट तक पद पर नहीं बैठे रहने दिया गया.

राहुल गांधी की फाइल फोटो (रॉयटर्स) राहुल गांधी की फाइल फोटो (रॉयटर्स)
aajtak.in/सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की और कहा कि प्रधानमंत्री के पास इतनी भी हिम्मत नहीं कि वे संसद में बहस का सामना कर सकें. राहुल ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी को 30000 करोड़ रुपए चुराने में मदद की और लोकसभा ऐसी जगह है जहां उन्हें अपना बचाव करना चाहिए था लेकिन उन्होंने एक अन्य इंसान को भेजना पसंद किया और वह इंसान महिला थी.’

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष कहा कि अगर महिला की जगह कोई पुरुष भी होता तो वे वैसा ही कमेंट करते जैसा उन्होंने किया है. इसमें किसी प्रकार का लैंगिक भेदभाव नहीं है. राहुल गांधी ने कहा, 'मैं इस बात पर बिल्कुल अडिग हूं कि प्रधानमंत्री को ही वह भाषण देना चाहिए था. उनके पास हिम्मत नहीं है तभी वे बहस से भाग गए. रक्षा मंत्री ने अभी भी हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया है. यह भ्रष्टाचार से जुड़ा मुद्दा है जिसका किसी ने जवाब नहीं दिया है.'  

दुबई में मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, जिस व्यक्ति ने सीबीआई प्रमुख को लगातार दो बार बर्खास्त कर दिया और इतना खौफ है कि सीबीआई प्रमुख को 15 मिनट तक पद पर नहीं बैठे रहने दिया गया, उसे किसी मुद्दे पर बोलने का अधिकार नहीं. उस व्यक्ति को देश को बताना चाहिए कि क्यों अपने मित्र को 30 हजार करोड़ रुपए दिए. क्यों उन्होंने सीबीआई चीफ को रात के डेढ़ बजे बर्खास्त किया.

Advertisement

पाकिस्तान के बारे में पूछे गए एक सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, 'मैं पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंधों का हिमायती हूं लेकिन बेगुनाह लोगों को निशाना बनाना बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. ऐसा नहीं हो सकता कि आप बेगुनाहों को मारें और हमसे शांति की उम्मीद रखें.' राहुल गांधी दो दिन के यूएई दौरे पर थे जहां उन्होंने भारतीयों लोगों के अलावा छात्रों से मुलाकात की और उनके सवालों का जवाब दिया.

राहुल गांधी गुरुवार की रात दुबई पहुंचे. उन्होंने यूएई के बड़े-बड़े कारोबारियों के साथ बातचीत की. बाद में वे जेबेल अली इंडस्ट्रियल एरिया में भारतीय मजदूरों से मिले और संबोधित किया. इस मौके पर राहुल ने कहा, मैं यहां अपने मन की बात नहीं कहने आया हूं, बल्कि आपके मान की बात सुनने आया हूं. राहुल ने कहा, अपने परिवारों को भारत में छोड़कर आप यहां उनके लिए कमाने आए हैं. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हम आपके साथ हैं. मैं यहां आपकी समस्याएं सुनने आया हूं. मैं जो कुछ भी मदद कर सकता हूं वह करने को तैयार हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement