Advertisement

Rahul on Rafale: राफेल पर बोले राहुल गांधी- अरुण जेटली ने ही दी 1600 करोड़ की जानकारी

बुधवार को लोकसभा में राफेल विमान सौदे पर बहस हुई. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जहां मोदी सरकार को घेरा, वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सरकार का बचाव करते हुए कांग्रेस पर बरगलाने का आरोप लगाया.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

लोकसभा में बहस के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राफेल डील में भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार ठहराया और फिर से चौकीदार को चोर करार दिया. साथ ही राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में दिए गए वित्त मंत्री अरुण जेटली के भाषण पर भी पलटवार किया और उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. इसके साथ ही राहुल ने इस डील से जुड़े कुछ और टेप होने की संभावनाओं का भी जिक्र किया.

Advertisement

बुधवार को लोकसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली के भाषण पर राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए उनपर बार-बार झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'लोकसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पूछा कि 1600 करोड़ का आंकड़ा कांग्रेस पार्टी कहां से लाई है? जेटली जी आपने अपने भाषण में ही हमें जानकारी दी है.' राहुल ने बताया कि जेटली जी ने अपने भाषण में 58000 करोड़ की डील की बात कही और इसे आप 36 से भाग करेंगे तो 1600 आता है. यानी 1600 करोड़ का आंकड़ा जेटली जी के भाषण से कांग्रेस पार्टी के पास आया है.

पीएम के इंटरव्यू पर टिप्पणी

राहुल गांधी ने पीएम मोदी के इंटरव्यू पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पीएम मोदी कह रहे थे कि राफेल डील में मुझ पर व्यक्तिगत आरोप नहीं है. राहुल ने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी आप किस दुनिया में रह रहे हैं, ये सवाल आपसे ही पूछे जा रहे हैं.' राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि विमान का सौदा नरेंद्र मोदी जी ने बदला है और उन्होंने देश का पैसा चुराकर अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया है. राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौदे की प्रक्रिया बदली है और एयरफोर्स ने इसका विरोध किया था.

Advertisement

पीएम से बहस को तैयार

राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहस की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के अंदर हिम्मत है तो मुझसे राफेल पर 20 मिनट बहस कर लें. राहुल ने कहा कि यहां तक कि पीएम मोदी प्रेस के सामने भी नहीं बैठ सकते.

पर्रिकर के टेप का जिक्र

राहुल गांधी ने एक बार फिर मनोहर पर्रिकर और टेप का जिक्र किया. उन्होंने आरोप लगाया कि सवाल ये है कि पर्रिकर जी के बेडरूम में क्या जानकारी और फाइल हैं और उसका असर नरेंद्र मोदी जी पर क्या है. उन्होंने आरोप लगाया कि मनोहर पर्रिकर राफेल के मसले पर पीएम नरेंद्र मोदी को ब्लैकमेल कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये संभावना भी जताई कि ऐसे और टेप भी सामने आ सकते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कह दिया कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसे और टेप हो सकते हैं.

बता दें कि कांग्रेस एक ऑडियो टेप का हवाला दे रही है. कांग्रेस का दावा है कि इस टेप में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर कैबिनेट मीटिंग में कह रहे हैं कि उनके पास राफेल से जुड़ी फाइल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement