Advertisement

राहुल गांधी बोले- सरकार के आर्थिक सलाहकारों ने माना, अर्थव्यवस्था की स्थिति गंभीर

राहुल गांधी ने कहा कि अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर बीजेपी सरकार नाकाम दिख रही है. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार से पूछा, भाजपा सरकार को अब देश को साफ बताना चाहिए कि अर्थव्यवस्था की दुर्दशा ऐसी क्यों हो रही है?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा कि सरकार के खुद के आर्थिक सलाहकारों ने आखिरकार स्वीकार किया है कि हमने लंबे समय तक क्या सावधानी बरती है.

राहुल गांधी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की स्थिति बेहद गंभीर है. अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर बीजेपी सरकार नाकाम दिख रही है. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार से पूछा, भाजपा सरकार को अब देश को साफ बताना चाहिए कि अर्थव्यवस्था की दुर्दशा ऐसी क्यों हो रही है?

Advertisement

प्रियंका गांधी ने कहा कि व्यापार टूट रहा है, उद्योग डगमगा रहे हैं, रुपया कमजोर होता जा रहा है, नौकरियां खत्म हो रही हैं. प्रियंका गांधी ने पूछा कि इससे हो रहे नुकसान की भरपाई कौन करेगा?

बता दें कि नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने कहा कि किसी ने भी पिछले 70 साल में ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया, जब पूरी वित्तीय प्रणाली जोखिम में है. राजीव कुमार के मुताबिक नोटबंदी और जीएसटी के बाद कैश संकट बढ़ा है. राजीव कुमार के मुताबिक नोटबंदी, जीएसटी और आईबीसी के बाद हालात बदल गए हैं. पहले करीब 35 फीसदी कैश उपलब्ध होती थी, वो अब काफी कम हो गया है. इन सभी कारणों से स्थिति काफी जटिल हो गई है.

समाचार एजेंसी आईएएनएस की खबर के मुताबिक देश की अर्थव्यवस्था के हालात को लेकर बनी अनिश्चिता के माहौल के बीच घरेलू शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली के दबाव से रुपये में लगातार कमजोरी देखी जा रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होता जा रहा है. बाजार विश्लेषकों की मानें तो मौजूदा घरेलू और वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए रुपये में और कमजोरी बढ़ने की संभावना है, देसी करेंसी 74 रुपये प्रति डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement