Advertisement

राहुल गांधी का PM मोदी पर वार, कहा- आपके खिलाफ हो रही 'राइजिंग'

इससे पहले भी उन्होंने एक और ट्विट किया जिसमें उन्होंने राजनीतिक बदले की बात कही. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार सीबीआई के जरिए विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने की कोशिश में जुटी है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर हमलावर हो गए हैं. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'राइजिंग' आपके खिलाफ हो रही है.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मोदीजी, कुछ शानदार पावर प्वाइंट स्लाइड्स थे, एक त्वरित सलाहः आप राइजिंग इंडिया के बारे में सही हैं, एक छोटा मसला है- राइजिंग आपके खिलाफ हो रही है.'

Advertisement

इससे पहले भी उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने राजनीतिक बदले की बात कही. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार सीबीआई के जरिए विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने की कोशिश में जुटी है. मीडिया में एक खबर आई कि लालू प्रसाद यादव पर केस दर्ज कराने के लिए सीबीआई पर खासा दबाव डाला गया था, जबकि उनकी कानूनी टीम ने ऐसा करने से मना किया था.

उन्होंने इसी ट्वीट से मोदी सरकार पर सवाल दागा कि अगला निशाना कौन? विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर यह आरोप लगाती रही है कि वह सीबीआई का इस्तेमाल राजनीतिक बदले के लिए कर रही हैं.

कांग्रेस का तीन दिवसीय अधिवेशन शुरू

इससे पहले राहुल गांधी की अध्यक्षता में पहली बार शुक्रवार से कांग्रेस का तीन दिवसीय अधिवेशन शुरू होने जा रहा है. माना जा रहा कि इस अधिवेशन में राहुल कांग्रेस के भविष्य का ब्लू प्रिंट पेश करेंगे. इस अधिवेशन में संचालन समिति सब्जेक्ट कमेटी में तब्दील हो जाएगी.

Advertisement

पहले दिन सब्जेक्ट कमेटी के लोग अलग-अलग प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे. 17 और 18 मार्च का दिन महत्वपूर्ण होगा, जब राहुल गांधी अधिवेशन की शुरुआत करेंगे. कांग्रेस ने अपने 84वें अधिवेशन के लिए आयोजन समिति, ड्राफ्टिंग कमेटी और उसके तहत चार उपसमिति और एक संविधान संशोधन कमेटी का गठन किया है. 16 मार्च को सब्जेक्ट कमेटी की बैठक होगी, जो विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement