Advertisement

राहुल का पीएम पर पलटवार, कहा- एकतरफा बातों से थक चुकी है जनता, संसद का सामना करें

राहुल ने जवाब में ट्वीट किया, ‘मोदीजी जनता आपकी एकतरफा बातों से तंग आ गई है. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि ईमानदारी से संसद का सामना करें और हमारे प्रश्नों का उत्तर दें.’

राहुल गांधी राहुल गांधी
लव रघुवंशी/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद का सामना करने और सांसदों के सवालों का जवाब देने की चुनौती देते हुए कहा कि जनता उनकी ‘एकतरफा कही गई बातों’ से थक गई है. इससे पहले मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि विपक्षी दल उन्हें लोकसभा में बोलने नहीं दे रहे, जिसकी वजह से उन्हें ‘जनसभा’ में बोलना पड़ रहा है.

Advertisement

राहुल ने जवाब में ट्वीट किया, ‘मोदीजी जनता आपकी एकतरफा बातों से तंग आ गई है. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि ईमानदारी से संसद का सामना करें और हमारे प्रश्नों का उत्तर दें.’ मोदी ने गुजरात के दीसा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में अवरोध के लिए विपक्ष पर निशाना साधा था और कहा कि राष्ट्रपति भी विपक्ष के आचरण से खुश नहीं हैं.

मोदी ने रैली में कहा था कि विपक्ष मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दे रहा, इसलिए मैंने जनसभा में बोलने का फैसला किया है. लेकिन जब भी मुझे मौका मिलेगा, मैं लोकसभा में 125 करोड़ देशवासियों की आवाज रखने की कोशिश करंगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी आलोचना करने वालों और जनता की समस्याओं को उठाने वालों को जनता को यह भी बताना चाहिए कि लोगों को कतारों में खड़े रहने की जरूरत नहीं है और वे मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आपको पता होगा कि विपक्ष संसद में कामकाज नहीं होने दे रहा. मुझे हैरानी होती है कि नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष को सरकार की तरफ से यह आश्वासन दिए जाने के बावजूद स्थिति नहीं सुधरी है कि प्रधानमंत्री बोलने को तैयार हैं. विपक्ष के आचरण से राष्ट्रपति भी अप्रसन्न हैं. मोदी ने यह भी कहा कि अगर विपक्ष चाहे तो सरकार इस विषय पर चर्चा के लिए तैयार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement