Advertisement

राहुल गांधी बोले- आज भी मानता हूं बापू की हत्या के पीछे RSS के लोग

राहुल गांधी ने कहा, 'मैं आरएसएस के घृणित और विभाजनकारी एजेंडे के ख‍िलाफ हमेशा लड़ता रहूंगा.'

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि वह अपने उस बयान पर कायम हैं, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों को जिम्मेदार ठहराया था.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'मैं आरएसएस के घृणित और विभाजनकारी एजेंडे के ख‍िलाफ हमेशा लड़ता रहूंगा. मैं अपने के हर एक शब्द पर आज भी कायम हूं.' राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ ही 2014 में मुंबई के भि‍वंडी में अपने भाषण का छोटा सा वीडियो भी साझा किया है.

Advertisement

गौरतलब है कि राहुल गांधी का यह ट्वीट ऐसे समय आया है जब बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि अदालत यह मानती है कि राहुल ने महात्मा गांधी की हत्या के लिए RSS संस्थान को हत्यारा नहीं कहा था, सिर्फ जुड़े लोगों के लिए कहा था. कोर्ट ने कहा कि ऐसे में RSS के लिए मानहानि वाली बात नहीं लगती. मामले की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 1 सितंबर को होगी. कोर्ट उसी दिन केस रद्द करने के आदेश दे सकती है.

राहुल गांधी ने 2014 में लोकसभा चुनाव दौरान भ‍िवंडी में एक सभा के दौरान कहा था, 'आरएसएस के लोगों ने गांधीजी को गोली मारी और आज उनके लोग गांधीजी की बात करते हैं. सरदार पटेल कांग्रेस के नेता थे. उन्होंने आरएसएस के बारे में साफ सुथरा लिखा है. उनके संगठन के बारे में बहुत साफ सुथरा लिखा है और आज कांग्रेस पार्टी के नेताओं को कहते हैं कि अरे वो तो हमारे नेता थे. तो सोच हम देते हैं, नेता हमारे होते हैं, उनका वो विरोध करते हैं और फिर अपना बता देते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement