Advertisement

राहुल गांधी 22 जनवरी को करेंगे सूखाग्रस्त बुंदेलखंड का दौरा, सुनेंगे किसानों को दर्द

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि वो 22 जनवरी को उत्तर प्रेदश के बुंदेलखंड जाएंगे और सूखा प्रभावित किसानों से मिलकर उनका दुख बाटेंगें.

सूखा प्रभावित किसानों का दर्द बाटेंगें राहुल गांधी सूखा प्रभावित किसानों का दर्द बाटेंगें राहुल गांधी
मोनिका शर्मा/अनूप श्रीवास्तव
  • बुंदेलखंड,
  • 14 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के लिए इस महीने की 22 तारीख राजनीतिक रूप से बहुत व्यस्त होगी. 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी व लखनऊ के दौरे पर रहेंगे तो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुंदेलखंड का दौरा करेंगे.

कार्यकर्ता कर रहे हैं तैयारी
राहुल गांधी 22 जनवरी को बुंदेलखंड दौरे पर जाएंगे . कार्यकर्ताओं ने उनका दौरा सफल बनाने की तैयारी तेज कर दी है. किसानों का हाल जानने निकले राहुल 23 नवंबर को सहारनपुर में करीब छह किलोमीटर पदयात्रा कर चुके हैं. पिछले वर्ष राहुल ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों की समस्याओं को जानने और उन्हें उजागर करने के लिए उस क्षेत्र में पद यात्रा की थी.

Advertisement

सुनेंगे किसानों का दर्द
राहुल उत्तर प्रदेश के सूखाग्रस्त क्षेत्र बुंदेलखंड के एक दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. यहां वो सूखाग्रस्त बुंदेलखंड के कुछ ग्रामीण इलाकों का दौरा करेंगे और किसानों का दुखदर्द सुनेंगे. राहुल गांधी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ये जानकारी दी गई है. उन्होंने ट्वीट किया, 'सूखा प्रभावित किसानों से मिलने के लिए 22 जनवरी को बुंदेलखंड जाऊंगा.'

राहुल ने इससे पहले अपने अमेठी भ्रमण के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री से बुंदेलखंड का एक दिवसीय दौरे का कार्यक्रम तय करने के लिए कहा था. गौरतलब है कि बुंदेलखंड पिछले तीन सालों से सूखे की मार झेल रहा है. इस क्षेत्र के किसानों की हालत दयनीय है. सूखे की मार झेल रहे किसान आत्महत्या करने पर उतारू हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement