Advertisement

GST पर राहुल बोले- आखिरकार कांग्रेस ने PM मोदी को नींद से जगाया

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री को गहरी नींद से जगा दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करना लगातार जारी है. गुरुवार दोपहर कांग्रेस अध्यक्ष ने जीएसटी को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'गब्बर सिंह टैक्स' के मुद्दे पर गहरी नींद से जगा दिया है. राहुल गांधी ने लिखा कि प्रधानमंत्री अब कांग्रेस के उसी जीएसटी को लागू करना चाहते हैं जिसे वह कभी ग्रांड स्टूपिड थॉट कहते थे. उन्होंने लिखा कि कभी नहीं से देरी सही, नरेंद्र जी.

Advertisement

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी कुछ दिन पहले ही अपने एक संबोधन में संकेत दिया था कि केंद्र सरकार जीएसटी से जुड़ी कुछ वस्तुओं में छूट दे सकती है. इस छूट से आम आदमी को फायदा होगा और चुनिंदा चीजें सस्ती होंगी. PM मोदी ने संकेत दिए थे कि सरकार का लक्ष्य 99 फीसदी सामानों को 18 फीसदी GST स्लैब से नीचे लाने का है. अगर ऐसा होता है कि कई सामान सस्ते होंगे.

राहुल गांधी ने अब इसी बयान को आधार बनाकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. राहुल गांधी इससे पहले भी जीएसटी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी घेरा था. राहुल गांधी लगातार GST को गब्बर सिंह टैक्स ही बुलाते आए हैं. राहुल का आरोप रहा है कि केंद्र सरकार ने जिस प्रकार जीएसटी लागू किया है उससे छोटे कारोबारियों को नुकसान पहुंचा है.

Advertisement

विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद राहुल गांधी इन दिनों हिमाचल प्रदेश के शिमला में छुट्टियां मना रहे हैं. राहुल गांधी, अपनी बहन प्रियंका वाड्रा और उनके बच्चों के साथ घूमते हुए नजर आए थे.

आपके काम की ये 25 चीजें हो सकती हैं सस्ती, PM मोदी ने दिए संकेत

क्या हो सकता है सस्ता?

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो संकेत दिए थे, उससे काफी चीजें सस्ती होंगी. इनमें सीमेंट, AC, डिशवाशिंग मशीन, डिजिटल कैमरा, वीडियो गेम कंसोल्स, पावर बैंक, ग्रेनाइट मार्बल,  टायर,  ऑटो पार्ट्स, सॉफ्ट ड्रिंक्स, मॉनिटर,  68 से.मी. से बड़े टीवी और प्रोजेक्टर शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement