टि्वटर के CEO जैक डोरसी ने राहुल गांधी को दिखाया अपना टैटू

जैक डोरसी सोमवार को दिल्ली में हैं जहां उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की. इससे पहले उन्होंने बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से भेंट की थी.

Advertisement
टि्वटर के CEO जैक डोरसी और राहुल गांधी (फोटो-@RahulGandhi) टि्वटर के CEO जैक डोरसी और राहुल गांधी (फोटो-@RahulGandhi)
रविकांत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

टि्वटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक जैक डोरसी फिलहाल भारत दौरे पर हैं. सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में उनसे मुलाकात की. डोरसी पहली बार भारत आए हैं.

भारत पहुंचते ही डोरसी ने ट्वीट किया और लिखा, 'कई साल के इंतजार और यहां आने की तमन्ना के साथ भारत पहुंचा.' भारत पहुंचते ही डोरसी सबसे पहले बौद्ध गुरु दलाई लामा से मिले जिन्हें वे अपना 'अदभुत टीचर' मानते हैं.

Advertisement

डोरसी के ट्वीट से साफ है कि वे जयपुर का भी दौरा करेंगे. सोमवार को वे दिल्ली में हैं जहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. डोरसी का बाद में आईआईटी दिल्ली जाने का प्लान है, जहां वे एक टाउनहॉल को संबोधित करेंगे. दोरजी से मुलाकात की जानकारी खुद राहुल गांधी ने एक ट्वीट में दी. उन्होंने एक फोटो भी जारी किया जिसमें डोरसी उन्हें अपना टैटू दिखा रहे हैं.

राहुल गांधी ने डोरसी से मुलाकात की जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी. राहुल ने लिखा, 'टि्वटर के को-फाउंडर और सीईओ जैक डोरसी से आज सुबह बातचीत हुई. टि्वटर दुनिया में सबसे सशक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में उभरा है. जैक ने बताया कि टि्वटर पर चैट को ज्यादा से ज्यादा तंदुरुस्त बनाए रखने के लिए क्या किया जा रहा है और फेक न्यूज रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement