Advertisement

Rahul Gandhi in Dubai: दुबई में लगे राहुल-राहुल के नारे

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस की ओर से एक सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित होगी. इंडो-अरब सांस्कृतिक कार्यक्रम में राहुल गांधी मुख्य अतिथि होंगे.

दुबई एयरपोर्ट पर राहुल गांधी दुबई एयरपोर्ट पर राहुल गांधी
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर दुबई पहुंच गए हैं यहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. दुबई और अबु धाबी के इस दौरे में राहुल गांधी भारतीय समुदाय से मिलेंगे साथ ही छात्रों और कारोबारियों के साथ उनकी बातचीत का भी कार्यक्रम है. साल 2019 के पहले विदेश दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष के साथ सैम पित्रोदा और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी भी दुबई पहुंचे हैं.

Advertisement

राहुल गांधी गुरुवार रात दुबई पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. कई लोग उनके साथ सेल्फी लेते दिखे तो कई उनसे मिलने के लिए उत्सुक थे. राहुल गांधी को देखते ही वहां मौजूद लोग 'राहुल-राहुल' के नारे लगाने लगे. आमतौर पर कुर्ता-पायजामा में दिखने वाले राहुल यहां जींस-टीशर्ट और ब्लेजर पहने हुए थे.

ओवरसीज़ कांग्रेस से रिसर्चर्स की एक टीम राहुल गांधी को UAE में भारतीय प्रवासियों को पेश आने वाली दिक्कतों को लेकर एक डोज़ियर सौंपेगी. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव हिमांशु व्यास ने इंडिया टुडे को बताया, ‘कार्यक्रम का मकसद राजनीतिक नहीं है, ये प्रवासी भारतीयों तक पहुंचने का हमारा तरीका है. इन श्रमिकों को पेश आने वाली दिक्कतों में मौत के बाद अंतिम अवशेषों को स्वदेश ले जाने पर बड़ा खर्च, निराश्रित भारतीयों को पेश आने वाली चुनौतियां आदि शामिल हैं. भारतीय प्रवासियों की मांग है कि राहुल गांधी इन मुद्दों को भारतीय संसद में भी उठाएं.’

Advertisement

यहां देखें वीडियो

यहां के श्रमिक समुदाय से बातचीत के अलावा राहुल गांधी छात्रों से भी मिलेंगे. राहुल गांधी के दुबई दौरे का एक अहम पड़ाव 11 जनवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या भी रहेगा. ‘इंडो-अरब सांस्कृतिक कार्यक्रम’ में राहुल गांधी आधिकारिक मुख्य अतिथि होंगे. इस कार्यक्रम के दौरान भारत के विभिन्न राज्यों से आए 70 लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.  

राहुल गांधी इस मौके पर स्टेडियम में उपस्थित लोगों को ‘भारत का विचार’ विषय पर संबोधित करेंगे. ये अकेला कार्यक्रम है जहां राहुल आम लोगों के सामने अपनी बात रखेंगे.  

स्टेडियम में होगा कार्यक्रम

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने एक वीडियो बयान में कहा, ‘हम UAE  समेत विभिन्न देशों में भारतीय मूल के लोगों से संवाद करना चाहते हैं. दुबई में हम कारोबारी लीडर्स, स्थानीय नेताओं से मिलेंगे, लेबर कैम्प जाएंगे और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित  कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.’ पित्रोदा के बयान को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने जारी किया.  

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, राहुल के संभावित कार्यक्रमों में इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल (IBPC)  के सदस्यों के साथ बैठक के अलावा यूनिवर्सिटी छात्रों से संवाद करना भी शामिल है.  

इसके अलावा 12 जनवरी को राहुल गांधी अबु धाबी जाएंगे जहां वो संयुक्त अरब अमीरात के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वो इंडियन बिजनेस ग्रुप (IBPG) के सदस्यों से निजी कार्यक्रम के तहत संवाद करेंगे. सूत्रों के मुताबिक राहुल के कार्यक्रमों में शेख ज़ाएद मस्जिद में जाना भी शामिल है. राहुल गांधी ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय संपर्क कार्यक्रम के तहत अमेरिका, ब्रिटेन, मलेशिया, जर्मनी और बहरीन के दौरे किए थे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement