Advertisement

राहुल गांधी के आंख मारने पर बोली BJP- इटली में चलता होगा, इंडिया में नहीं

बीजेपी ने सवाल उठाया है कि कांग्रेस एक तरफ मध्य प्रदेश में हिंदुत्व की बात कर रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जो कर रहे हैं वो भारतीय संस्कृति के मुताबिक सही नहीं है.

राहुल गांधी राहुल गांधी
मोनिका गुप्ता/रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 18 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

राहुल गांधी के आंख मारने से एक बार फिर बवाल मच गया है. लोकसभा के बाद इस बार राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में आंख मारी है. इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं और एक दूसरे पर जमकर हमला किया है.

मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राहुल गांधी का आंख मारना एक बड़ा मुद्दा बन गया है. बीजेपी ने आंख मारने पर आपत्ति जताई और राहुल के आंख मारने का कनेक्शन इटली से जोड़ दिया.

Advertisement

शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है, 'आंख मारना मतलब किसी को छेड़ना है. राहुल गांधी राट्रीय पार्टी के अध्यक्ष हैं. सारंग ने कहा कि हो सकता है ये सब इटली में चल जाए, उनके ननिहाल में. लेकिन उनके माता जी के ससुराल (इंडिया) में इस तरह की बातें नहीं चलेगी'.

वहीं शिवराज के एक और मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि राहुल गांधी को आंखों की जांच करानी चाहिए कि कहीं आंख ज्यादा झपकने तो नहीं लगी है.

वहीं कांग्रेस ने राहुल गांधी का बचाव किया है. आंख मारने के सवाल पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि आंख मारना एक मजाक है. वहीं शोभा ओझा ने कहा कि राहुल गांधी को बीजेपी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं. अगर राहुल खुशी खुशी कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं तो उनको क्यों तकलीफ हो रही है. बीजेपी कौन होती हैं सर्टिफिकेट देने वाली.

Advertisement

कमलनाथ ने सवाल पूछने पर पत्रकारों से कहा, 'मज़ाक में ये सब किया जाता है. आप भी आंख मारते हैं मज़ाक में, ये भी मारते हैं'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement