Advertisement

राहुल गांधी ने अरुण जेटली के निधन पर उनकी पत्नी को लिखा पत्र, जताया दुख

राहुल गांधी ने अरुण जेटली के निधन पर शोक जताते हुए कहा, अरुण जेटली जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. उनके परिजनों और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

राहुल गांधी ने जेटली के निधन पर जताया दुख (फाइल फोटो) राहुल गांधी ने जेटली के निधन पर जताया दुख (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

  • पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का 66 वर्ष की उम्र में निधन
  • अरुण जेटली के निधन पर राहुल गांधी ने जताया दुख
  • संगीता जेटली को राहुल गांधी ने लिखा शोक पत्र

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है. राहुल गांधी ने जेटली की पत्नी संगीता जेटली को पत्र लिखकर दुख जताया है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद अरुण जेटली का शनिवार को एम्स में निधन हो गया था. 

Advertisement

अरुण जेटली लंबे समय से बीमार थे. राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट करके भी जेटली के निधन पर शोक जताया था. राहुल गांधी ने कहा, अरुण जेटली जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. उनके परिजनों और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

इसके बाद श्रीनगर से दिल्ली लौटने के बाद राहुल गांधी अपनी मां और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ दिवंगत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचे थे. गौरतलब है कि सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद जेटली को 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां शनिवार दोपहरउन्होंने अंतिम सांस ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement