Advertisement

राहुल के अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने चलाया 'राहुल मिल्क' कैंपेन

अनवर ने कहा कि अब हमारा प्लान युवा लड़के-लड़कियों को पार्टी के साथ जोड़ने का है. राहुल युवाओं में काफी फेमस हैं. अनवर ने बताया कि मैंने राहुल से ही प्रेरित होकर 2005 में कांग्रेस ज्वाइन की थी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

कांग्रेस में अब राहुल युग का आगाज हो चुका है. राहुल गांधी आधिकारिक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष बन चुके हैं. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता उत्साह में हैं. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक युवा कांग्रेस नेता ने राहुल के नाम पर दूध बांटना शुरू कर दिया है और नाम दिया है 'राहुल मिल्क'.

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, तीस वर्षीय अनवर हुसैन ने राहुल के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद ऐसा किया. उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ सालों से हमने राहुल जी को एक बड़ा ब्रांड बनाने का प्रयास किया है, मैं उनसे निजी तौर पर भी मिला हू्ं. राहुल ने मुझे कहा था कि पार्टी को युवा लोगों की जरूरत है.'

Advertisement

अनवर ने कहा कि अब हमारा प्लान युवा लड़के-लड़कियों को पार्टी के साथ जोड़ने का है. राहुल युवाओं में काफी फेमस हैं. अनवर ने बताया कि मैंने राहुल से ही प्रेरित होकर 2005 में कांग्रेस ज्वाइन की थी. राहुल उस समय गोरखपुर में यूथ कांग्रेस के एक कार्यक्रम में आए थे.

अनवर तभी से ब्रांड राहुल को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं. उनका राहुल मिल्क कैंपेन राष्ट्रीय मीडिया में अपनी जगह बना चुका है. 2015 में उन्होंने राहुल को पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग करते हुए खून से खत लिखने का कैंपेन भी चलाया था. इसके अलावा अभी यूपी चुनाव के दौरान उन्होंने ही अखिलेश-राहुल की जोड़ी को करन-अर्जुन की जोड़ी बता बैनर छपवाए थे. पार्टी में लगातार सक्रियता के बाद ही उन्हें जिला सचिव बनाया गया था.

गौरतलब है कि इससे पहले 2014 में भी जब पीएम मोदी को बीजेपी की ओर से पीएम पद का उम्मीदवार बनाया गया था. उस दौरान देश में कई जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी चाय के नाम से कैंपेन चलाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement