Advertisement

रेलवे ने जयपुर, अजमेर और बीकानेर के लिए समर स्पेशल का ऐलान किया

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों के मद्देनजर जयपुर, बीकानेर और अजमेर के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. रेलगाड़ी संख्‍या 09725/09726 जयपुर-दिल्‍ली सराय रोहिला-जयपुर साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट सप्‍ताह में 6 दिन चलाई जाएगी.

भारतीय रेलवे भारतीय रेलवे
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों के मद्देनजर जयपुर, बीकानेर और अजमेर के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. रेलगाड़ी संख्‍या 09725/09726 जयपुर-दिल्‍ली सराय रोहिला-जयपुर साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट सप्‍ताह में 6 दिन चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 9627/09628 अजमेर-दिल्‍ली छावनी-अजमेर त्रि-साप्‍ताहिक स्‍पेशल और ट्रेन नंबर 04735/04736 बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर साप्‍ताहिक स्‍पेशल चलाने की घोषणा भी की गई है.

Advertisement

ट्रेन नंबर 09725/09726 जयपुर-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-जयपुर साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट (156 फेरे)
ट्रेन नंबर 09725 जयपुर-दिल्‍ली सराय रोहिला-जयपुर सुपरफास्‍ट सप्‍ताह में 6 दिन (गुरुवार को छोडकर) जयपुर से 1 अप्रैल से 30 जून तक सुबह 07.55 बजे चलकर उसी दिन दोपहर 01.20 बजे दिल्‍ली सराय रोहिला पहुंचेगी. वापसी के दौरान ट्रेन नंबर 09726 दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला-जयपुर सुपरफास्‍ट सप्‍ताह में 6 दिन (गुरुवार को छोड़कर) दिल्‍ली सराय रोहिला से 1 अप्रैल से 30 जून तक दोपहर 02.30 प्रस्‍थान करके उसी दिन शाम 07.55 बजे जयपुर पहुंचेगी. तीन वातानुकूलित कुर्सीयान , तीन कुर्सीयान, तीन सामान्‍य श्रेणी और दो द्वितीय श्रेणी सह सामानयान वाली यह रेलगाड़ी संख्‍या 09725/09726 जयपुर-दिल्‍ली सराय रोहिला-जयपुर साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल मार्ग में गांधी नगर जयपुर, गेटोर, जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, अलवर, गुरुग्राम और दिल्‍ली छावनी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

ट्रेन नंबर 09627/09628 अजमेर-दिल्‍ली छावनी-अजमेर त्रि-साप्‍ताहिक स्‍पेशल (78 फेरे)
ट्रेन नंबर 09627 अजमेर-दिल्‍ली छावनी त्रि-साप्‍ताहिक 1 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्‍येक सोमवार, बुधवार और शनिवार अजमेर से सुबह 05.45 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन सुबह 11.05 बजे दिल्‍ली छावनी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 09628 दिल्‍ली छावनी-अजमेर त्रि-साप्‍ताहिक स्‍पेशल दिल्‍ली छावनी से 1 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्‍येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को शाम 4 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन रात को 10.25 बजे अजमेर पहुंचेगी. एक वातानुकूलित कुर्सीयान, दस कुर्सीयान और दो द्वितीय श्रेणी सह सामानयान वाली ट्रेन 09627/09628 अजमेर-दिल्‍ली छावनी-अजमेर त्रि-साप्‍ताहिक स्‍पेशल मार्ग में किशनगढ, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, डाबला, नारनौल, अटेली रेवाड़ी और गुरुगांव स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Advertisement

ट्रेन नंबर 04735/04736 बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर साप्‍ताहिक स्‍पेशल (28 फेरे)
ट्रे्न नंबर 04735 बीकानेर-हरिद्वार साप्‍ताहिक स्‍पेशल 31 मार्च से 30 जून तक प्रत्‍येक शुक्रवार शाम 07.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 10.25 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 04736 हरिद्वार-बीकानेर साप्‍ताहिक हरिद्वार से 1 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रत्‍येक शनिवार को सायं 07.50 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिनांक सुबह 09.25 बजे बीकानेर पहुंचेगी. एक वातानुकूलित 2 टीयर , चार वातानुकूलित 3 टीयर, आठ शयनयान छ: सामान्‍य श्रेणी एवं दो दिव्‍यांग अनुकूल द्वितीय श्रेणी-सह सामानयान वाली यह रेलगाड़ी 04735/04736 बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर साप्‍ताहिक स्‍पेशल मार्ग में नापासर, सुंडसर, श्रीडूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर, लोहारू, महेन्‍द्रगढ़, रेवाड़ी, दिल्‍ली जं०, दिल्‍ली शाहदरा, शामली, टपरी और रुड़की स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement