Advertisement

रेलवे के क्लॉक-रूम और लॉकर में समान रखना हुआ महंगा

फिलहाल रेलवे 24 घंटे के लिए लॉकर के उपयोग के लिए यात्रियों से 20 रुपये वसूल करती है. इसके अतिरिक्त 24 घंटे तक के लिए यात्रियों से 30 रुपये वसूले जाते हैं. जबकि पहले ये 15 रुपये था.

रेलवे ने दिया यात्रियों को झटका रेलवे ने दिया यात्रियों को झटका
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

रेलवे के लॉकर या क्लॉक-रूम का इस्तेमाल करना अब महंगा हो गया है. रेलवे बोर्ड ने रेल प्रबंधकों को स्टेशनों पर इस सुविधा के लिए अधिक शुल्क लेने का अधिकार दे दिया है. अगर अब कोई भी यात्री इस सुविधा का लाभ उठाना चाहता है तो उसे पहले से अधिक भुगतान करना पड़ेगा.

कितना बढ़ा मूल्य ?

आपको बता दें कि फिलहाल रेलवे 24 घंटे के लिए लॉकर के उपयोग के लिए यात्रियों से 20 रुपये वसूल करता है. इसके अतिरिक्त 24 घंटे तक के लिए यात्रियों से 30 रुपये वसूल किए जाते हैं. जबकि पहले ये शुल्क 15 रुपये था.

Advertisement

क्लॉक रूम की सुविधा के लिए 24 घंटे का शुल्क 15 रुपये है, जबकि साल 2000 में यह शुल्क सिर्फ 7 रुपये था. प्रत्येक अतिरिक्त 24 घंटे के लिए इस सुविधा का शुल्क अब 20 रुपये है, जबकि पहले यह शुल्क केवल 10 रुपये लगता था.

क्या है नई नीति?

रेलवे की इस नई नीति के अनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि स्थानीय स्थितियों के अनुसार सभी डीआरएम (डिविजनल रेलवे मैनेजर) को लॉकर और क्लॉक-रूम के किराये बढ़ाने के पूरे अधिकार होंगे.

सुविधा का होगा आधुनिकीकरण

आपको बता दें कि रेल प्रबंधक इस सुविधा के आधुनिकीकरण करने की भी तैयारी में है. इस सेवा को आधुनिक बनाने के लिए रेलवे बोर्ड जल्द ही बोली लगाने की प्रक्रिया भी शुरु करेगा. जिससे इसमें कंप्यूटरीकृत माल सूची शामिल होगी और सालाना मूल्य बढ़ाने की अनुमति होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement