Advertisement

UP चुनाव घोषणा से पहले रेलवे ने झोंकी ताकत, वाराणसी में कई योजनाओं का उद्घाटन

बाबतपुर स्टेशन पर पीआरएस सुविधा, वाराणसी जंक्शन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं 4 व 5 पर फास्ट-फूड यूनिट और वाराणसी जंक्शन स्टेशन पर पैसेंजर शैड की आधारशिला भी रखी गई. इस मौके पर बीजेपी सांसद आर सी निषाद ने बाबतपुर स्टेशन पर यात्री आरक्षण प्रणाली का उद्घाटन किया.

वाराणसी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन वाराणसी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन
अंजलि कर्मकार/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST

यूपी चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले रेलवे अपनी तमाम योजनाओं को धड़ाधड़ जनता को समर्पित करने में लगी हुई है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कई सुविधाओं और योजनाओं का उदघाटन किया. मनोज सिन्हा ने वाराणसी में आयोजित एक समारोह में वाराणसी जंक्शन स्टेशन भवन के विस्तार के साथ-साथ वाराणसी स्टेशन पर 500 किलोवाट के सोलर पैनल, पूर्ण एलईडी की प्रकाश व्यवस्था, वाटर वेंडिंग मशीन, स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार पर प्रतीक्षालय और पहली मंजिल पर द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षा कक्ष का राष्ट्र को समर्पण किया.

Advertisement

इसके अलावा इसे मौके पर बाबतपुर स्टेशन पर पीआरएस सुविधा, वाराणसी जंक्शन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं 4 व 5 पर फास्ट-फूड यूनिट और वाराणसी जंक्शन स्टेशन पर पैसेंजर शैड की आधारशिला भी रखी गई. इस मौके पर बीजेपी सांसद आर सी निषाद ने बाबतपुर स्टेशन पर यात्री आरक्षण प्रणाली का उद्घाटन किया.

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने इस मौके पर कहा कि रेलवे विकासात्मक परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के साथ-साथ रेलयात्रियों को अनेक महत्वपूर्ण सेवाऐं उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रही है. रेलवे की पूरी कोशिश है कि किस तरह से लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाए. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इसके लिए पूरी तरह से लगी हुई है.

दरअसल, रेलवे ने पिछले एक महीने से यूपी में आगामी चुनाव के मद्देनजर अपना पूरा फोकस यहां पर तमाम योजनाओं और सुविधाओं के उद्घाटन पर लगा रखा है. हाल ही में पीलीभीत और बरेली के बीच बड़ी लाइन का उदघाटन किया गया, तो वहीं गोरखपुर और आनंदविहार के बीच पहली हमसफर एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई गई. इसके अलावा अलग-अलग जगहों के लिए आधा दर्जन नई रेलगाड़ियों को भी रेलमंत्री ने पिछले एक महीने में हरी झंडी दिखाई है. रेलवे को विकास के मॉडल के तौर पर पेश करने की कोशिश की जा रही है. केंद्र में बैठी सरकार अपनी तमाम योजनाओं के जरिए यूपी के वोटरों को अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश में लगी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement