Advertisement

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पहली अंत्योदय ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

सुरेश प्रभु ने कहा कि वो देश की पहली अंत्‍योदय एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी लॉन्च कर रहे हैं. जल्‍द ही तेजस और उदय एक्‍सप्रेस ट्रेन लॉन्च की जाएगी. अंत्‍योदय एक्‍सप्रेस आम जनता के लिए लंबी दूरी की पूरी तरह अनारक्षित सुपरफास्‍ट ट्रेन है. इसमें आरामदेह सीट और समान के लिए रैक के अतिरिक्‍त पेय जल उपलब्‍ध कराने वाली मशीन, मोबाइल चार्जिंग प्‍वाइंट, मॉड्यूलर शौचालय, एलईडी लाइट जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेल मंत्री सुरेश प्रभु
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पहली अंत्‍योदय एक्‍सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया. इसी के साथ चौथी हमसफर ट्रेन (श्रीगंगानगर-तिरूचिरापल्‍ली के बीच) को बी हरी झंडी दिखाई गई. पहली अंत्योदय ट्रेन का नंबर 22877/22878 है. यह साप्ताहिक ट्रेन एर्नाकुलम-हावड़ा अंत्‍योदय एक्‍सप्रेस के नाम से जानी जाएगी.

यह ट्रेन एर्नाकुलम से छूटकर सलेम, काटपाड़ी, विशाखापट्टनम होती हुई हावड़ा पहुंचेगी. देश की तीसरी हमसफर ट्रेन, गाड़ी संख्‍या 14715/14716 श्रीगंगानगर-तिरूचिरापल्‍ली हमसफर एक्‍सप्रेस कृष्‍णराजापुरम, पुणे, अहमदाबाद होते हुए चलेगी.

Advertisement

इस दौरान सुरेश प्रभु ने कहा कि वो देश की पहली अंत्‍योदय एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी लॉन्च कर रहे हैं. जल्‍द ही तेजस और उदय एक्‍सप्रेस ट्रेन लॉन्च की जाएगी. अंत्‍योदय एक्‍सप्रेस आम जनता के लिए लंबी दूरी की पूरी तरह अनारक्षित सुपरफास्‍ट ट्रेन है. इसमें आरामदेह सीट और समान के लिए रैक के अतिरिक्‍त पेय जल उपलब्‍ध कराने वाली मशीन, मोबाइल चार्जिंग प्‍वाइंट, मॉड्यूलर शौचालय, एलईडी लाइट जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं.

इस अवसर पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि यह लॉन्च की जाने वाली चौथी हमसफर एक्‍सप्रेस ट्रेन है. यह ट्रेन उत्‍तर से दक्षिण भारत तक सफर करेगी. हमसफर ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित थ्री एसी ट्रेन. इसमें जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, यात्री घोषणा प्रणाली, अग्‍नि तथा धुआं की जानकारी प्राप्‍त करने और समाप्‍त करने वाली प्रणाली, सीसीटीवी आरामदेह सीटें, मोबाइल तथा लैपटॉप चार्जिंग प्‍वाइंट, ब्रेल लिपि में डिसप्‍ले आदि सुविधाएं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement