Advertisement

पुल में स्टील गर्डर लगाने की वजह से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

ब्लॉक के दौरान रेलगाड़ी संख्या 15044 काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन (उत्तर पूर्व रेलवे) एक्सप्रेस (दिनांक 03.10.2016 को प्रस्थान करने वाली) को मार्ग में (इज्जतनगर मंडल में) 60 मिनट रोककर चलाया जाएगा.

रूट बाधित होने से कई गाड़ियां रद्द रूट बाधित होने से कई गाड़ियां रद्द
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

p>मुरादाबाद-राचागुननेरी और लालकुआं जंक्शन-कासगंज सेक्शन पर कलट्टरबकगंज-बरेली (उत्तर रेलवे) में और बरेली सिटी-बरेली जंक्शन सेक्शन के बीच पुल संख्या 1032 के स्टील गर्डर को लगाने के लिए 3 अक्टूबर को 6 घंटे का ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक किया जाएगा. 3 अक्टूबर को सुबह 10.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक 6 घंटे का ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक लिए जाने के कारण कई रेलगाड़ियां इस सेक्शन पर रद्द रहेंगी.

Advertisement

ब्लॉक के दौरान रेलगाड़ी संख्या 55343 कासगंज-बरेली सिटी पैसेंजर दिनांक 03.10.2016 को रद्द रहेगी. रेलगाड़ी संख्या 12332 जम्मू तवी-हावड़ा जंक्शन हिमगिरी एक्सप्रेस, 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस और 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस (दिनांक 02.10.2016 को प्रस्थान करने वाली) को मुरादाबाद-चंदौसी जंक्शन-चनेटी के रास्ते चलाया जाएगा.

ब्लॉक के दौरान रेलगाड़ी संख्या 15044 काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन (उत्तर पूर्व रेलवे) एक्सप्रेस (दिनांक 03.10.2016 को प्रस्थान करने वाली) को मार्ग में (इज्जतनगर मंडल में) 60 मिनट रोककर चलाया जाएगा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक वैसे तो तय समय में ही काम पूरा कर लिया जाएगा लेकिन ज्यादा समय लगने की स्थिति में जोनल लेवल पर इस रूट पर चलने वाली और गाड़ियों के बारे में फैसला उसी दिन लिया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement