Advertisement

रेलवे शुरू करेगी 'टिकट पहले बुक करें, पैसे बाद में चुकाएं' सेवा

भारतीय रेल एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए 'अभी खरीदें और बाद में भुगतान करें' सेवा शुरू करने जा रही है,जल्द ही यात्री IRCTC की वेबसाइट से टिकट खरीदने और उसके भुगतान बाद में करने में सक्षम होंगे.

भारतीय रेल भारतीय रेल
साद बिन उमर
  • ,
  • 02 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

भारतीय रेल एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए 'अभी खरीदें और बाद में भुगतान करें' सेवा शुरू करने जा रही है. आईआरसीटीसी अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) लि. के अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही यात्री IRCTC की वेबसाइट से टिकट खरीदने और उसके भुगतान बाद में करने में सक्षम होंगे.

आईआरसीटीसी के प्रवक्ता संदीप दत्ता ने बताया की " आईआरसीटीसी ने मुंबई की कंपनी ईपेलेटर के साथ भागीदारी में यह नई सेवा शुरू की है."

Advertisement

दत्ता ने बताया, "इस सेवा के माध्यम से यात्री यात्रा के पांच दिन पहले टिकट बुक कर सकते हैं, जिस पर उन्हें 3.5 फीसदी सेवा शुल्क चुकाना होगा, जिसका भुगतान अगले 14 दिनों में किया जा सकता है."उन्होंने यह भी कहा कि यह विकल्प केवल ई-टिकटों पर ही उपलब्ध होगा.

उन्होंने कहा, "जिस प्रकार ग्राहक का सिबिल स्कोर देखकर क्रेडिट कार्ड जारी किया जाता है, उसी प्रक्रिया का यहां भी इस्तेमाल किया जाएगा." आईआरसीटीसी के अधिकारी ने कहा, "जो लोग इस सेवा का विकल्प चुनना चाहते हैं. उन्हें अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड नंबर या आधार कार्ड नंबर देना होगा.

अधिकारियों ने बताया की यात्रियों को इसके इस्तेमाल की इजाज़त मिल जाए उसके बाद यात्रियों को इस सेवा के इस्तेमाल के लिए OTP(वन टाइम पास्वर्ड) भेजा जाएगा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement