Advertisement

सांसद और फैमिली को रेलवे देगी पूरी सुविधा, तैनात होंगे नोडल ऑफिसर

स्टेशन मास्टर या स्टेशन सुपरीटेंडेंट को सांसद और सांसद के परिवार के लोगों की पूरी जानकारी भी रखनी है और उनकी रेल यात्रा का भी ध्यान रखना है. उनके लिए कंफर्म टिकट की व्यवस्था भी करनी है.

रेलवे को सांसद के परिवार की भी पूरी जानकारी रखनी है रेलवे को सांसद के परिवार की भी पूरी जानकारी रखनी है
अभि‍षेक आनंद/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

सांसदों को रेल यात्रा में कोई परेशानी ना हो, इसके लिए रेलवे ने देशभर में मौजूद 59 रेलवे डिविजन को निर्देश दिया है कि एक-एक नोडल ऑफिसर बनाएं जाएं. नोडल ऑफिसर की जिम्मेदारी होगी कि वह इलाके के उन स्टेशनों की जानकारी रखें जहां सांसद आते-जाते हैं.

स्टेशन मास्टर या स्टेशन सुपरीटेंडेंट को सांसद और सांसद के परिवार के लोगों की पूरी जानकारी भी रखनी है और उनकी रेल यात्रा का भी ध्यान रखना है. उनके लिए कंफर्म टिकट की व्यवस्था भी करनी है. रेलवे बोर्ड से भेजे गए निर्देश के मुताबिक, स्टेशन पर सांसद को पूरा आराम मिले और उन्हें कोई तकलीफ ना हो इसका ख्याल रखना है.

Advertisement

यात्री कर रहे विरोध
सांसदों के लिए नोडल अफसर नियुक्त करने के रेलवे के फैसले को आम यात्री अनुचित मान रहे हैं. यात्री जय प्रकाश वर्मा का कहना है कि आम आदमी से हवाई यात्रा के बराबर किराया वसूलने के बाद भी रेलवे सुविधाएं मुहैया नहीं करा पा रहा, लेकिन सांसदों को अतिरिक्त सुविधा दे रहे. यह एकदम गलत है. उन्होंने कहा कि सांसदों को मुफ्त में यात्रा करने के लिए पास मिलते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement