Advertisement

जाट आंदोलन: रद्द हुई ट्रेनों के लिए पूरा पैसा वापस करेगा रेलवे

ऑनलाइन बुकिंग करने वाले यात्रियों को स्वयं ही उनका पूरा पैसा वापस मिल जाएगा वहीं, कागजी टिकट बुक कराने वाले यात्री आरक्षण केंद्रों से अपना पैसा वापस ले सकेंगे.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

जाट आरक्षण आंदोलन के कारण रद्द हुई ट्रेनों के लिए रेलवे यात्रियों को उनका ‘पूरा पैसा वापस’ करेगा.

रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि इन यात्राओं के लिए रद्द करने का कोई भी शुल्क नहीं वसूला जाएगा और यात्रियों को पूरा पैसा वापस किया जाएगा.

ऑनलाइन बुकिंग करने वाले यात्रियों को स्वयं ही उनका पूरा पैसा वापस मिल जाएगा वहीं, कागजी टिकट बुक कराने वाले यात्री आरक्षण केंद्रों से अपना पैसा वापस ले सकेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-अंबाला-चंडीगढ़ की मुख्य लाइन पर यातायात बाधित है. ऐसे में रेलवे सोमवार शाम को एक विशेष ट्रेन चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए चलाएगा ताकि ‘चंडीगढ़ और अंबाला के आसपास के शहरों में फंसे यात्रियों को निकाला जा सके.’ यह रेल शाम चार बजे जाएगी और एक लंबा रूट लेगी. यह चंडीगढ़ से सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली के आनंद विहार पहुंचेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement