Advertisement

रेलवे ने कबाड़ की ई-नीलामी से 3,000 करोड़ रुपये कमाए

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने के मुताबिक कबाड़ की नीलामी के लिए 100 प्रतिशत ई-नीलामी को लागू किया गया है. ई-नीलामी से 2014-15 में 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की गई है.

ई-ऑक्शन से हुई कमाई ई-ऑक्शन से हुई कमाई
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:36 AM IST

भारतीय रेलवे ने कबाड़ की ऑनलाइन नीलामी से पिछले वित्त वर्ष में 3,000 करोड़ रुपये की कमाई की है. रेलवे ने डिजिटल इंडिया पहल के तहत कबाड़ नीलामी के लिए ऑनलाइन (ई) नीलामी को अनिवार्य कर दिया है.

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने के मुताबिक कबाड़ की नीलामी के लिए 100 प्रतिशत ई-नीलामी को लागू किया गया है. ई-नीलामी से 2014-15 में 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की गई है.

Advertisement

बता दें कि ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत संभावित कबाड़ खरीदारों को पूरे देश के स्तर पर साथ-साथ बोली लगानी होती है. रेलवे हर साल सार्वजनिक नीलामी के जरिए हजारों टन कबाड़ बेचती है जिसमें 15,000 वैगन, 1,200 कोच, 80-100 लोकोमोटिव शामिल हैं. इससे पहले कबाड़ की नीलामी खुली बोली के जरिए होती थी जिसमें माफिया की भूमिका को खारिज नहीं किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement