Advertisement

रेलवे का जनता को क्रिसमस की छुट्टियों पर स्पेशल ट्रेनों का तोहफा

बांद्रा टर्मिनल-जम्मू तवी वीकली एसी सुपरफास्ट ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से 19 दिसबंर, 26 दिसंबर और 2 जनवरी को हर सोमवार को सुबह 5:10 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 3:30 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी.

रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेन का ऐलान रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेन का ऐलान
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्‍ली,
  • 16 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

क्रिसमस और जाड़ो की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का सिलसिला शुरु कर दिया है. इसके तहत बांद्रा टर्मिनल जम्मू तवी बांद्रा टर्मिनल वीकली एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (09021/09022) चलाई जाएगी और साथ ही इंदौर से पटना के लिए भी वीकली स्पेशल ट्रेन (09305/09306), वहीं ट्रेन नंबर 09205/09206 भावनगर जम्मूतवी भावनगर वीकली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, यह सभी ट्रेनों के छह-छह फेरे चलाए जाएंगे.

Advertisement

जानिए इन ट्रेनों की क्या रहेगी समयसारिणी :

1. बांद्रा टर्मिनल-जम्मू तवी वीकली एसी सुपरफास्ट ट्रेन
बांद्रा टर्मिनल-जम्मू तवी वीकली एसी सुपरफास्ट ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से 19 दिसबंर, 26 दिसंबर और 2 जनवरी को हर सोमवार को सुबह 5:10 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 3:30 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी. वहीं वापसी में 20 दिसबंर, 27 दिसंबर, 3 जनवरी को हर मंगलवार सुबह 11:15 पर जम्मू तवी से रवाना हो अगले दिन सुबह 7:35 बजे पर बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी.

2. इंदौर-पटना वीकली स्पेशल ट्रेन इंदौर
इंदौर-पटना वीकली स्पेशल ट्रेन इंदौर से 18 दिसंबर, 25 दिसंबर और 1 जनवरी को हर रविवार को सुबह 10:00 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12:35 पर पटना पहुंचेगी. वहीं वापसी की दिशा में पटना से 19 दिसंबर 26 दिसंबर और 2 जनवरी को हर सोमवार को शाम 5:25 पर रवाना होकर अगले दिन रात 9:45 पर इंदौर पहुंचेगी. इस ट्रेन में 6 डिब्बे जनरल क्लास के, 6 डिब्बे स्लीपर क्लास के, दो डिब्बे एसी-3, एक डिब्बा एसी-2 और दो डिब्बे डिसएबल फ्रेंडली सेकंड क्लास कम लगेज वैन के होंगे. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास उज्जैन, सुजलपुर, सीहोर, भैरागढ़, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, वाराणसी, मुगलसराय, बक्सर, आरा और दानापुर रुकेगी.

Advertisement

3. भावनगर-जम्मूतवी वीकली स्पेशल ट्रेन
भावनगर-जम्मूतवी वीकली स्पेशल ट्रेन भावनगर से 23 दिसंबर, 30 दिसंबर और 6 जनवरी को हर शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे रवाना होकर अगले दिन रात में 1:25 बजे पर पहुंचा करेगी. वापसी की दिशा में जम्मूतवी भावनगर विकी स्पेशल ट्रेन जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से 25 दिसंबर, 1 जनवरी और 8 जनवरी को प्रत्येक रविवार को 5:30 पर रवाना होकर अगले दिन शाम 4:40 पर भावनगर पहुंचेगी. इस ट्रेन में जनरल क्लास के डिब्बे स्लीपर क्लास के साथ डिब्बे एसी-3 के दो डिब्बे, एसी-2 का एक डिब्बा और दो डिब्बे डिसएबल फ्रेंडली सेकंड क्लास कम लगेज वैन के होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement