Advertisement

जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी के आसार

श्रीनगर, कश्मीर घाटी और लद्दाख क्षेत्र में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में जम्मू एवं कश्मीर में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं.

जम्मू-कश्मीर में तापमान में भारी गिरावट जम्मू-कश्मीर में तापमान में भारी गिरावट
वन्‍दना यादव/IANS
  • श्रीनगर,
  • 02 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

श्रीनगर, कश्मीर घाटी और लद्दाख क्षेत्र में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं, मौसम विभाग ने चार और पांच जनवरी को जम्मू एवं कश्मीर में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं.

मौसम विभाग के अनुसार, कारगिल कस्बे में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.0 डिग्री सेल्सियस नीचे, जबकि लेह में शून्य से 9.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे, पलगाम में शून्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस नीचे, गुलमर्ग में शून्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस नीचे और कुपवाड़ा में शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

Advertisement

जम्मू क्षेत्र के जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कटरा में 7.5 डिग्री सेल्सियस , बटोत में तीन डिग्री सेल्सियस, बनिहाल में शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे, भदरवाह में शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे और उधमपुर में न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

स्थानीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि हमें चार और पांच जनवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है. इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement