
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राज बब्बर ने महबूबा मुफ्ती के भगवा ट्वीट को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि खेल-खेल होता है. साथ ही उन्होंने जायरा वसीम के मामले पर कुछ भी कहने से इनकार किया.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राज बब्बर ने महबूबा मुफ्ती के उस ट्वीट की खिल्ली उड़ाई, जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की इंग्लैंड के हाथों हुई हार को भगवा रंग की वेशभूषा से जोड़ा था. राज बब्बर ने कहा, 'यह सब छिछोरी बातें हैं. मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा. खेल-खेल होता है, कोई हारा कोई जीता है. हम जीते भी हैं.'
टीएमसी सांसद नुसरत जहां के मामले में मौलवियों की टिप्पणी पर राज बब्बर ने कहा, 'धार्मिक लोग धर्म की बात करते हैं लेकिन उसने दिल का फैसला लिया है. उसने दिल की बात मानी है. हमें उसका सम्मान करना चाहिए.'