Advertisement

इकबाल मिर्ची केस: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पहुंचे ED दफ्तर, होगी पूछताछ

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबाल मिर्ची से संबंधों को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से ईडी आज पूछताछ करेगी. राज कुंद्रा मुंबई स्थित प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर पहुंचे हैं. आरोप है कि राज कुंद्रा ने इकबाल मिर्ची के साथ बिजनेस डील की है. हालांकि राज कुंद्रा इन आरोपों को पूरी तरह से नकार चुके हैं.

बिजनेसमैन राज कुंद्रा (फोटो By- दिव्येश सिंह) बिजनेसमैन राज कुंद्रा (फोटो By- दिव्येश सिंह)
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 30 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

  • ED दफ्तर पहुंचे शिल्पा शेट्टी के पित राज कुंद्रा
  • इकबाल मिर्ची से संबंधों को लेकर होगी पूछताछ

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबाल मिर्ची से संबंधों को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से ईडी आज पूछताछ करेगी. राज कुंद्रा मुंबई स्थित प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर पहुंचे हैं. आरोप है कि राज कुंद्रा ने इकबाल मिर्ची के साथ बिजनेस डील की है . हालांकि राज कुंद्रा इन आरोपों को पूरी तरह से नकार चुके हैं.

Advertisement

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने रियल एस्टेट कंपनी आरकेडब्लू डेवलेपर्स प्राइवेट लिमिटेड के खातों को चेक किया था. इस दौरान इसेन्शियल हॉस्पिटेलिटी लिमिटेड कंपनी का नाम भी सामने आया. इस कंपनी में शिल्पा शेट्टी डायरेक्टर हैं.

आरकेडब्लू डेवलेपर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ रणजीत बिंद्रा है. उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है. रणजीत बिंद्रा कथित तौर पर इकबाल मिर्ची के इशारे पर बिजनेस कर रहा था और उसने मिर्ची के सहयोगी हुमायूं मर्चेंट के साथ एक डील में अहम भूमिका निभाई थी.

ये है पूरा केस

आरकेडब्लू ने इसेन्शियल हॉस्पिटेलिटी में 44.11 करोड़ रुपये का निवेश किया और 31.54 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज दिया था. अप्रैल 2017-मार्च 2018 के बीच इसेन्शियल हॉस्पिटेलिटी को 30.45 करोड़ और अप्रैल 2016-मार्च 2017 के बीच 117.17 करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया. राज कुंद्रा ने अपनी सफाई में कहा है कि उन्होंने अपनी कंपनी में जो भी डील किया है, उसे पहले जांचा परखा है. कुंद्रा ने कहा कि उसके सीए ने पहले डील को वेरिफाई किया इसके बाद ही वे इस डील को लेकर आगे बढ़े.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement