Advertisement

प्रियंका गांधी का बंगला बचाने की कवायद में पार्टी, राज्यसभा भेजने की तैयारी!

दो महीने बाद अप्रैल में मध्य प्रदेश से तीन और छत्तीसगढ़ से 2 सीटें खाली होने जा रही हैं. मध्य प्रदेश से दो कांग्रेस और एक बीजेपी के पास जाना है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
आनंद पटेल
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

  • प्रियंका गांधी की ओर से नहीं आया कोई जवाब
  • अप्रैल में मध्य प्रदेश से तीन सीटें खाली हो रही हैं

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सीएम ने राज्यसभा सीट की पेशकश की है. हालांकि इस पर प्रियंका गांधी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. बताया जा रहा है कि लोधी एस्टेट स्थित बंगला खाली करने के लिए प्रियंका गांधी को सरकार नोटिस भेजने वाली है.

Advertisement

बता दें कि एसपीजी सुरक्षा के तहत गांधी परिवार को ये बंगला अलॉट किया गया था, लेकिन बीते साल केंद्र सरकार ने एसपीजी सुरक्षा हटा ली थी. मोदी सरकार के इस फैसले के बाद कांग्रेस ने इसे एक साजिश करार दिया था.

हालांकि प्रियंका गांधी राज्यसभा सदस्य चुनी जाती हैं तो वो बंगला बरकरार रख सकती हैं. फिलहाल प्रियंका ने राज्यसभा जाने पर कोई सफाई नहीं दी है. बता दें कि इस साल 18 राज्यसभा सांसद सेनानिवृत्त होने वाले हैं, लेकिन कांग्रेस केवल 9 सांसदों को ही सदन भेज सकती है जो उसके लिए बड़ी आफत की बात है.

केजरीवाल ने किया विभागों का बंटवारा, 3 मंत्रियों की बदली जिम्मेदारी

दो महीने बाद अप्रैल में मध्य प्रदेश से तीन और छत्तीसगढ़ से 2 सीटें खाली होने जा रही हैं. मध्य प्रदेश से दो कांग्रेस और एक बीजेपी के पास जाना है. मध्य प्रदेश की 2 सीटों पर पहले से ही दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय दावेदार के तौर पर हैं.

Advertisement

Nirbhaya Case Hearing: निर्भया के दोषियों को 3 मार्च की सुबह 6 बजे होगी फांसी, नया डेथ वारंट जारी

अगर प्रियंका गांधी का नाम मध्य प्रदेश की ओर से आगे बढ़ाया जाता है तो इन दोनों दिग्गजों में से किसी एक का पत्ता कट सकता है. फिलहाल मध्य प्रदेश की इन तीन सीटों पर दिग्विजय सिंह, प्रभात झा और सत्यनारायण जतिया सदस्य हैं. वैसे कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ से प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजा जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement