Advertisement

राजस्थान चुनाव: मंच सजा वसुंधरा राजे का, नारे लगे विजयाराजे सिंधिया के

मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे सिंधिया जैसे ही मंच पर पहुंचीं उनकी खिदमत में पार्टी नेता और कार्यकर्ता नारे लगाने लगे. इस दौरान लाउडस्पीकर से उनकी मां विजयाराजे सिंधिया के जयकारे गूंजने लगे. ये आवाज वसुंधरा के कान तक भी पहुंची.

राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे (फाइल फोटो) राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे (फाइल फोटो)
देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

राजस्थान में वोटरों को अपने पक्ष में करने के तमाम दांव पेच सियासतदान चल रहे हैं. नेता भी जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इन सबके बीच कुछ ऐसा भी हो रहा है जिससे नेताओं की किरकिरी भी हो रही है. ऐसा ही कुछ राजस्थान के सवाई माधोपुर में हुआ.

मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे सिंधिया जैसे ही मंच पर पहुंचीं उनकी खिदमत में पार्टी नेता और कार्यकर्ता नारे लगाने लगे. इस दौरान लाउडस्पीकर से उनकी मां विजयाराजे सिंधिया के जयकारे गूंजने लगे. ये आवाज वसुंधरा के कान तक भी पहुंची.

Advertisement

वसुंधरा बगैर इंतजार किए नारेबाजी कर रहे नेता तक पहुंच गईं और टोक दिया. वसुंधरा ने जब उन्हें रोका तो बड़ी चालाकी से नेताजी ने माफी मांगी और दोबारा सही-सही नारेबाजी की.

इससे पहले चुनाव प्रचार करने वसुंधरा जब अपने गृह शहर धौलपुर पहुंचीं तो वहां मुकुट पहनाया गया. राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में अपने लोगों के बीच भव्य स्वागत देख सीएम गदगद हो गईं.

थोड़ी ही देर में जब उन्होंने मंच से बोलना शुरू किया तो चिर परिचित अंदाज में निशाने पर कांग्रेस आ गई. राम और राष्ट्रभक्ति के आसपार घूम रही सियासत के बीच वसुंधरा ने भारत माता की जय के नारे को लेकर सोनिया और राहुल गांधी पर वार किया.

वसुंधरा की मां हैं विजयाराजे सिंधिया   

राजमाता विजयाराजे सिंधिया (ग्वालियर राजघराना) बीजेपी के संस्थापकों में से एक थीं. मप्र की राजनीति में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. 1967 में एमपी में सरकार गठ में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. उनका सार्वजनिक जीवन प्रभावशाली और आकर्षक था. विजयाराजे सिंधिया के पुत्र माधवराव सिंधिया, पुत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और यशोधरा राजे सिंधिया हैं. विजयाराजे सिंधिया के बेटे माधवराव सिंधिया का निधन हो चुका है. वे कांग्रेस के दिग्गज नेता थे.

Advertisement

वसुंधरा ने किया जीत का दावा

इससे पहले इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल से बातचीत में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि कांग्रेस ओवरकॉन्फिडेंस में है, लेकिन जमीनी सच्चाई बहुत अलग है. हम एक बार फिर राजस्थान में जीतकर सरकार बनाएंगे.

वसुंधरा राजे ने कहा कि हमने महिलाओं और अन्य वर्गों के लिए बहुत काम किया है. चुनाव में आखिरकार हमारा काम बोलेगा. मुझे आशा और विश्वास है कि जीतकर हम एक बार फिर सरकार बनाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement