Advertisement

आखिर क्यों अटक गई है राजस्थान कांग्रेस के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

राजस्थान में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पहले कहा था कि हम सितंबर में दूसरे सप्ताह तक कर्नाटक की तर्ज पर उम्मीदवार घोषित कर देंगे. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कड़े तेवरों के बाद कहा गया कि सितंबर के आखिरी या अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में टिकटों की घोषणा होगी.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के साथ राहुल गांधी राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के साथ राहुल गांधी
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 20 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है. लेकिन कांग्रेस में सीईसी की बैठक के बाद भी राजस्थान में कांग्रेस के 106 उम्मीदवारों की सूची अटक गई है. कहा जा रहा है कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी की आपत्ति के बाद कांग्रेस के उम्मीद्वारों की सूची रोक दी गई है.

Advertisement

हालांकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच अपने लोगों के टिकटों को लेकर सहमति बन गई थी लेकिन राहुल गांधी कुछ नए लोगों को मौका देना चाहते हैं.

राजस्थान में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पहले कहा था कि हम सितंबर में दूसरे सप्ताह तक कर्नाटक की तर्ज पर उम्मीदवार घोषित कर देंगे. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कड़े तेवरों के बाद कहा गया कि सितंबर के आखिरी या अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में टिकटों की घोषणा होगी.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीडब्लूसी की बैठक में 14 अक्टूबर को दिल्ली गए थे. उन्होंने कहा था कि 18 अक्टूबर को सीईसी की बैठक के बाद राजस्थान कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची आ जाएगी. लेकिन इससे पहले कहा गया था कि 17 अक्टूबर की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच कई बार तल्खियां भी हुई थीं. लेकिन मधुसूदन मिस्त्री और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य गौरव गोगोई ने मामले को संभालते हुए 106 उम्मीदवारों की सूची तैयार की.

Advertisement

कहा जा रहा है कि राहुल गांधी 18 अक्टूबर को कांग्रेस की बैठक में 106 उम्मीदवारों के सिंगल नाम देखकर नाराज हो गए थे. उन्होंने कहा कि एक सीट पर कम से कम दो या तीन नाम होने चाहिए ताकि उन पर चर्चा हो सके. राहुल गांधी ने लिस्ट में सभी 106 पुराने चेहरों पर भी आपत्ति जताई. 

इसके बाद सोनिया गांधी ने 25 सितंबर को बगावत करने वाले शांति धारीवल को कोटा उत्तर से नाम देखकर कहा कि इसके खिलाफ तो बहुत शिकायत है. फिर तय हुआ कि उम्मीदवारों के नाम पर फिर से विचार किया जाएगा. कहा जा रहा है कि इस बीच स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन गौरव गोगोई दुर्गा पूजा में चले गए हैं. हो सकता है कि कांग्रेस के उम्मीद्वारों की संशोधित सूची आज शाम या फिर 22 अक्टूबर को आए. 

बता दें कि राजस्थान में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे. राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 108 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, भाजपा को 70, राष्ट्रीय लोकदल को एक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को तीन और भारतीय ट्राइबल पार्टी को दो सीटों मिली थी. इसके साथ ही 13 निर्दलीय उम्मीदवार भी जीत हासिल करने में सफल रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement