Advertisement

राजस्थान में प्रचंड ठंड, अगले आदेश तक सभी स्कूलों की छुट्टी

राजस्थान में कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों में अगले आदेश तक छुट्टी कर दी गई है. पूरे उत्तर भारत में जबरदस्त सर्दी पड़ रही है. वहीं, गर्मियों में आग उगलने वाला रेगिस्तान भी बर्फ उगल रहा है.

राजस्थान में सर्दी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त (फोटो-PTI) राजस्थान में सर्दी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त (फोटो-PTI)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

  • राजस्थान के शेखावाटी में पड़ रही है कड़ाके की ठंड
  • सर्द मौसम के चलते स्कूल बंद करने का आदेश

राजस्थान में कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों में अगले आदेश तक छुट्टी कर दी गई है. पूरे उत्तर भारत में जबरदस्त सर्दी पड़ रही है. वहीं, गर्मियों में आग उगलने वाला रेगिस्तान भी बर्फ उगल रहा है.

गर्मियों में तपने वाला राजस्थान का शेखावाटी जमने लगा है. फतेहपुर शेखावटी में तो न्यूनतम तापमान माइनस 4 डिग्री तक पहुंच गया. यही तापमान गर्मियों में 50 के पास चला जाता है. गर्मियों में 50 डिग्री को पार करने वाला राजस्थान का चूरू भी बर्फिस्तान में तब्दील हो गया है. उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने सबकुछ जमा दिया है.

Advertisement

दिल्ली में सर्दी का कहर जारी

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड का कहर मंगलवार को भी जारी रहा. सुबह शहर का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सोमवार की सुबह से दो डिग्री अधिक है. दिल्ली के कई हिस्सों में हल्का कोहरा रहा, हालांकि दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन सामान्य रहा और किसी भी उड़ान को रद्द नहीं किया गया.

सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री नीचे है. पालम में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अयानगर में यह 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि आर्द्रता का स्तर 91 प्रतिशत दर्ज किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement