Advertisement

राजस्थान में कोहरे का कहर, दो हादसों में 4 लोगों ने गंवाई जान

सर्दी से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव जलाकर आग सेंकते दिख रहे हैं. राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को गरीबों के लिए रैन बसेरा बनाने के निर्देश दिए हैं. कोहरे के साथ राज्य में दुर्घटनाओं सिलसिला भी शुरू हो गया है.

कोहरे से उड़ानों पर भी असर कोहरे से उड़ानों पर भी असर
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 01 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

राजस्थान में नए साल की शुरुआत घने कोहरे और कड़कड़ाती ठंड के साथ हुई. एक जनवरी की सुबह पूरे पूर्वी राजस्थान में विजिबिलिटी जीरो के करीब रही. धौलपुर, भरतपुर और करौली जिले में लोग सुबह अपने घरों से बाहर निकले तो पूरा इलाका कोहरे के आगोश में था.

राज्य में अभी तक न्यूनतम तापमान 10 से 15 डिग्री था लेकिन अचानक से श्रीगंगानगर, चूरु, बीकानेर और जैसलमेर के इलाकों में तापमान 3 डिग्री के आस पास पहुंच गया. सीकर के फतेहपुर में तो तापमान 0.5 डिग्री रहा. मौसम विभाग का कहना है कि नए साल में कोहरा और सर्दी अभी और बढ़ेगी साथ ही तापमान में भी गिरावट आ सकती है.

Advertisement

सर्दी से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव जलाकर आग सेंकते दिख रहे हैं. राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को गरीबों के लिए रैन बसेरा बनाने के निर्देश दिए हैं. कोहरे के साथ राज्य में दुर्घटनाओं सिलसिला भी शुरू हो गया है. भरतपुर और धौलपुर में हुए दो अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई.

कोहरे की वजह से राज्य से गुजरने वाली ट्रेनें 2 से लेकर 5 घंटे की देरी से चल रही हैं. हवाई उड़ानों का तो और भी बुरा हाल है, वाराणसी और लखनऊ से जयपुर आने वाली फ्लाइट काफी देर से पहुंचीं. जयपुर आने-जाने वाले करीब 3000 यात्रियों को तीन उड़ानें रद्द होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

दिल्ली में सीजन का सबसे सर्द दिन

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे से नए साल का स्वागत हुआ. दिल्ली में तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया है. राजधानी में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है, जिससे सड़कों पर वाहन चालकों को गाड़ी चलाने के दौरान काफी परेशानी हो रही है. वहीं एयरपोर्ट रनवे पर भी विजिबिलिटी 100 मीटर से कम हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement