Advertisement

राजस्थान के सवाई माधोपुर में पलटा कैंटर, 7 की मौत, 30 लोग घायल

राजस्थान के सवाई माधोपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. पुलिस के मुताबिक रविवार को राजस्थान के बरवाड़ा में एक कैंटर पलट गया और इसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी पीड़िता कैंटर में सवार होकर एक शादी समारोह में हिस्सा लेने मंडवारा जा रहे थे.

हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए (फोटो- ANI) हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए (फोटो- ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

राजस्थान के सवाई माधोपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. पुलिस के मुताबिक रविवार को राजस्थान के बरवाड़ा में एक कैंटर पलट गया और इसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी पीड़ित कैंटर में सवार होकर एक शादी समारोह में हिस्सा लेने मंडवारा जा रहे थे.

मृतकों और घायलों में सबसे ज्यादा महिलाएं हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है. एडीएम रघुनाथ खटिक ने बताया कि करीब 30 घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया गया है. घायलों के उपचार के लिए सभी डॉक्टरों को अस्पताल बुला लिया गया है. घायलों का इलाज सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन हर संभव कदम उठाएगा.

Advertisement

इससे पहले शनिवार को राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर तीन सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में एक दंपति और उनका एक बेटा भी शामिल है. इसमें पहला सड़क हादसा हनुमानगढ़ के भादरा इलाके में शुक्रवार रात हुआ. यहां कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत हुई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी.

दूसरा हादसा भी हनुमानगढ़ के रावतसर इलाके में हुआ था. यहां शनिवार को एक कार और ट्रक में भिड़ंत हुई थी, जिसमें 35 वर्षीय रत्ना और उनके बेटे अरुण की मौत हो गई थी. इसके अलावा गंगानगर जिले के पदमपुर इलाके में एक ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी थी. इसमें उसकी मौत हो गई थी. मृतक की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement