Advertisement

प्रेमिका के लिए चुराई 50 बाइक, पर वो किसी और के साथ चली गई

22 वर्षीय रमेश की 1 साल पहले एक महिला से मुलाकात हुई और दोनों में प्यार हो गया. उसके बाद बाद दोनों भाग गए और एक साथ रहने लगे. इसके बाद गुस्से में आकर महिला के परिवार वालों ने पंचायत बैठाई.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे
  • उदयपुर,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

राजस्थान के उदयपुर में एक प्रेमी को प्यार करने की काफी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. प्रेमिका के साथ रहने के लिए उसने 50 बाइक चोरी की और बेच दी. लेकिन  जिस लड़की के लिए उसने ऐसा किया वह किसी और के ही साथ चली गई.   

क्या है पूरा मामला?

22 वर्षीय रमेश की 1 साल पहले एक महिला से मुलाकात हुई और दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद दोनों भाग गए और एक साथ रहने लगे. गुस्से में आकर महिला के परिवार वालों ने पंचायत बैठाई. पंचायत ने रमेश पर 40,000 रुपये का जुर्माना लगाया था. जुर्माने की राशि चुकाने के लिए उसने दो लोगों (थावर और प्रेमचंद) के साथ मिलकर 50 बाइक चोरी की, लेकिन उसने जिस लड़की के लिए ऐसा किया वह किसी और के साथ चली गई.   

Advertisement

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने रमेश और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने तीनों से 12 बाइक जब्त की हैं.

जुर्माना भरने के लिए की चोरी

पूछताछ के दौरान रमेश ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई. उदयपुर के हिरणमागरी पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अधिकारी संजीव स्वामी ने कहा, 'रमेश ने हमें बताया कि उसने चोरी करना शुरू कर दिया ताकि वह जुर्माना भर सके. बता दें कि रमेश के सहयोगियों में से एक थवार कुख्यात चोर है. 

रमेश ने बताया कि उन्होंने मोटरसाइकिलों को अनलॉक करने के लिए एक मास्टर चाबी का इस्तेमाल किया था. रमेश और थवार ने बाइक चुराई और उनके तीसरे साथी प्रेमचंद ने बाइक के पार्ट्स अलग करके उन्हें बेच दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement