Advertisement

कपिल शर्मा ने वही कहा जो जनता महसूस करती है: राजीव शुक्ला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि गाहे-बगाहे कपिल शर्मा ने वही कहा है जो आम जनता महसूस कर रही है.

राजीव शुक्ला राजीव शुक्ला
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

स्टैंड अप कॉमेडियन और बॉलीवुड अभिनेता कपिल शर्मा ने बीएमसी पर घूस की मांग करने का आरोप लगाया है. यही नहीं, उन्होंने इसके साथ ही सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'अच्छे दिनों' पर सवाल खड़े किए हैं. ऐसे में कपिल शर्मा को लेकर सियासी सुर बंधने लगे हैं. बीजेपी नेता जहां उनके बयान की निंदा कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने उनका समर्थन किया है.

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि गाहे-बगाहे कपिल शर्मा ने वही कहा है जो आम जनता महसूस कर रही है. 'आज तक' से खास बातचीत में राजीव शुक्ला ने कहा, 'कपिल के मुंह से सच निकला है, जबकि बीजेपी के नेता सिस्टम को ठीक करवाने की बजाय गाली गलोच कर रहे हैं.'

सवाल- कपिल शर्मा ने कहा है कि पिछले 5 साल से वह 15 करोड़ टैक्स दे कर रहे हैं और बीएमसी ने उनसे ऑफिस बनाने की मंजूरी देने के लिए 5 लाख रिश्वत मांगी है. उनके इस बयान को आप किस ढंग से देखते हैं?

राजीव शुक्ला- कपिल शर्मा के मुंह से सच निकल गया आज. आम जनता भी यही महसूस कर रही है. आम जनता के लिए कॉमेडी करते हैं तो उनके मुंह से सच निकला है. हर तरफ लोगों की यही फीलिंग है. हर तरफ लोग यही मान रहे हैं कि नीचे कहीं भी भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ है. लोग तरह-तरह से तंग है. बजाय इसके कि आप उसको ठीक करवाएं और करें बीजेपी के नेता कपिल शर्मा के ऊपर टूट पड़ रहे हैं. गाली गलोच कर रहे हैं. यह ठीक नहीं है. आप ठीक कराइए इस तरीके का माहौल चल रहा है, लोग परेशान हैं.

Advertisement

सवाल- मनोज तिवारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री पर हमला करना ठीक नहीं था. यह घटिया मानसिकता है. कपिल शर्मा के अच्छे दिन आए तभी तो वह टैक्स पे कर रहे हैं. उनको मामला सामने लाना चाहिए था?

राजीव शुक्ला- बीजेपी के नेताओं को इस ढंग से कपिल शर्मा पर टूट पड़ने के बजाय वहां पर बीजेपी की सरकार है, इसलिए इस तरीके से काम नहीं होना चाहिए वहां. अगर कोई इतना टैक्स दें रहे हैं. कोई 2 साल से तो दे नहीं दे रहे हैं तो उससे पहले भी कांग्रेस के जमाने में उनका कार्यक्रम शुरू हुआ था. तब भी वह टैक्स देते थे. लेकिन तब उनसे कोई घूस नहीं लेता था. इस वक्त घूस का माहौल चल रहा है. रिश्वतखोरी का माहौल चल रहा है, इसलिए कड़े कदम उठाने चाहिए. बजाय इसके करने के कपिल शर्मा को गाली गलोच करें. यही तो सबसे बड़ी मुश्किल है.

सवाल- मनोज तिवारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री पर अटैक करना फैशन बन गया है. इस फैशन की शुरुआत की है केजरीवाल ने? कपिल शर्मा ने उसको फोलो किया.

राजीव शुक्ला- उसकी तुलना उससे नहीं करनी चाहिए. फैशन की शुरुआत किया अगर कोई सच्चाई हिम्मत दिखाई है. यह बताया है. लोग तो चुप करके अपना काम मजबूरी में करवाते हैं. अगर उसने बताया है तो उस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए. बजाय इसके कि उसको आलोचना की तरह से लीजिए. उसको आम आदमी की आम जनता की जो फिलींग है, उस पर ध्यान देना चाहिए. कड़े कदम उठाने चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement