Advertisement

जब रजनीकांत ने कमल हासन से मांगे राजनीति के टिप्स, तो यह मिला जवाब

साउथ इंडियन फिल्मों के दो सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन तमिल सिनेमा के दिग्गज शिवाजी गणेशन को श्रद्धांजलि देने चेन्नई में एक मंच पर दिखे. इस दौरान मंच पर तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम भी मौजूद थे, लेकिन सभी की नजरें इन दो दिग्गजों पर ही टिकी थीं.

रजनीकांत की फाइल फोटो रजनीकांत की फाइल फोटो
साद बिन उमर
  • चेन्नई,
  • 01 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

साउथ इंडियन फिल्मों के दो सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन तमिल सिनेमा के दिग्गज शिवाजी गणेशन को श्रद्धांजलि देने चेन्नई में एक मंच पर दिखे. इस दौरान मंच पर तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम भी मौजूद थे, लेकिन सभी की नजरें इन दो दिग्गजों पर ही टिकी थीं.

तमिलनाडु में इन दोनों सुपरस्टार्स की राजनीति में एंट्री की सुगबुगाहट तेज़ है. ऐसे में इन दोनों नेताओं की बातों से इन अटकलों को और बल मिलता दिखा. रजनीकांत ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर आपको राजनीति में सफल होना है, तो बस नाम, शोहरत और पैसा ही काफी नहीं. इसके अलावा भी बहुत कुछ जरूरी होता है.'

Advertisement

इस साथ ही रजनीकांत ने बताया कि उन्होंने कमल हासन से राजनीति में सफलता के राज भी पूछे. रजनीकांत ने कहा, 'मुझे पक्के तौर पर नहीं पता कि राजनीति में सफल होने के लिए क्या करते हैं? कमल को पता है, लेकिन वह मुझे बताएंगे नहीं. शायद 2 महीने पहले बता देते, लेकिन अब पूछने पर कह रहे हैं कि मेरे साथ आ जाओ, तब मैं बताऊंगा कि क्या करना है.'

शिवाजी गणेशन की इस श्रद्धांजलि सभी में उनके बेटे व अभिनेता प्रभु ने उपमुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम से आग्रह किया कि गणेशन की मूर्ति में जयललिता के साथ-साथ करुणानिधि का नाम शामिल किया जाए, क्योंकि उन्होंने ही इसकी शुरुआत की थी. हालांकि इस पर उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement