Advertisement

राजीव गांधी हत्याकांड: 27 साल से जेल में बंद दोषी बेटे के लिए मां ने मांगी मौत

एजी पेरारीवलन की मां अयपुथम्मल ने वेल्लोर जिला में कहा, 'लंबी कानूनी लड़ाई और ताजा घटनाक्रम के बाद अब हम हताश हो गए हैं.' उन्होंने कहा, 'हम अब और जीना नहीं चाहते. मैं केंद्र और राज्य सरकार से यह अनुरोध करने की योजना बना रही हूं कि हमें मार डाला जाए. मैं यह करने जा रही हूं कि कृपया मेरे बेटे को दया मृत्यु दीजिए.'

एजी पेरारीवलन की मां एजी पेरारीवलन की मां
अजीत तिवारी
  • चेन्नई,
  • 17 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

राजीव गांधी हत्या कांड के सात दोषियों को रिहा करने की तमिलनाडु सरकार के अनुरोध को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा कथित तौर पर खारिज किए जाने के बाद एक दोषी व्यक्ति की मां ने अपने बेटे की 'दया मृत्यु' की मांग की है.

एजी पेरारिवलन  की मां अयपुथम्मल ने वेल्लोर जिला में कहा, 'लंबी कानूनी लड़ाई और ताजा घटनाक्रम के बाद अब हम हताश हो गए हैं.' उन्होंने कहा, 'हम अब और जीना नहीं चाहते. मैं केंद्र और राज्य सरकार से यह अनुरोध करने की योजना बना रही हूं कि हमें मार डाला जाए और मैं यह करने जा रही हूं कि कृपया मेरे बेटे को दया मृत्यु दीजिए.'

Advertisement

गौरतलब है कि राजीव गांधी हत्या मामले में सात दोषी मुरूगन, पेरारिवलन, संतन, जयकुमार, राबर्ट पायस, रविचंद्रन और नलिनी पिछले 20 साल से अधिक समय से जेल में कैद हैं. पेरारिवलन की मां ने अदालत को दिए सीबीआई के एक पूर्व अधिकारी के बयान को याद करते हुए कहा कि दोषी के इकबालिया बयान के एक हिस्से को हटा दिया गया. उन्होंने पेरारीवलन का बयान दर्ज किया था.

अयपुथम्मल ने कहा, 'मामले में पूछताछ के बहाने पुलिस मेरे बेटे को उठा ले गई थी. उस वक्त 19 साल का था और अब वह 47 साल का है. उसकी युवावस्था और उसके जीवन का महत्वपूर्ण समय बर्बाद हो गया.' उन्होंने कहा कि यहां तक कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने दोषियों को माफ कर दिया.

अभियोजन के मामले के मुताबिक पेरारिवलन ने दो बैटरी खरीदी थी, जिसका इस्तेमाल मई 1991 में एक चुनाव रैली में पूर्व प्रधानमंत्री की श्रेपेरम्बुदूर में हत्या करने में किया गया. गौरतलब है कि तमिलनाडु सरकार ने पांच जून को कहा था कि यह राजीव गांधी हत्या मामले के दोषियों को रिहा करने के पक्ष में है लेकिन यह विषय उच्चतम न्यायालय में लंबित है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement