Advertisement

प्रियंका-राहुल के दोस्तों के खर्च का बिल 1987 में आया था 18000 रुपये, आज इतनी होती रकम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली में राजीव गांधी परिवार द्वारा छुट्टी मनाने के लिए युद्धपोत आईएनएस विराट के इस्तेमाल का आरोप लगाया था. तब राहुल-प्रियंका के दोस्तों के लिए आयोजित पार्टी के लिए राजीव गांधी ने 18 हजार रुपये का बिल चुकाया था.

राजीव गांधी 1987 में परिवार के साथ छुट्टी मनाने गए थे राजीव गांधी 1987 में परिवार के साथ छुट्टी मनाने गए थे
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली में गांधी परिवार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि 1987 में राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे, तो वे 10 दिन की छुट्टी मनाने के लिए एक खास द्वीप पर गए थे और इसके लिए युद्धपोत आईएनएस विराट का इस्तेमाल किया था.

इस छुट्टी में राजीव-सोनिया के साथ उनके कई दोस्त-रिश्तेदार और राहुल-प्रियंका के साथ उनके दोस्त भी थे. तब राहुल-प्रियंका के दोस्तों के लिए आयोजित पार्टी के लिए राजीव गांधी ने 18 हजार रुपये का बिल चुकाया था. आइए जानते हैं कि आज के हिसाब से यह रकम कितनी होती.

Advertisement

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि गांधी परिवार ने छुट्टी मनाने के लिए युद्धपोत आईएनएस विराट का इस्तेमाल किया था. पीएम मोदी ने उस द्वीप का नाम नहीं बताया, लेकिन इंडिया टुडे ने 31 जनवरी 1988 को गांधी परिवार की उस ‘छुट्टी’ का पूरा ब्यौरा बता दिया था. पत्रकार अनीता प्रताप ने अपनी रिपोर्ट में सिलसिलेवार तरीके से उस पिकनिक की कई बातें लिखी थीं.

इंडिया टुडे में 1987 में छपी राजीव गांधी के टूर की पूरी जानकारी यहां पढ़ें

राजीव ने चुकाया था बच्चों की पार्टी का 18 हजार रुपये का बिल

लक्षद्वीप के प्रशासक वजाहत हबीबुल्लाह जो कि उस समय राजीव गांधी के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री सचिवालय में थे, उन्होंने बताया था कि राजीव गांधी को यहां बहुत अच्छा लगा था. राजीव गांधी ने बाद में राहुल-प्रियंका के दोस्तों की पार्टी पर खर्च 18 हजार रुपये के बिल का भुगतान किया था. पिछले साल सितंबर में भी राहुल और प्रियंका ने अपने चार दोस्तों के साथ लक्षद्वीप में छुट्टियां बिताईं थीं.

Advertisement

आज साढ़े पांच गुना हो जाती रकम

यह गौर करने की बात है कि प्रियंका-राहुल के दोस्तों की पार्टी पर जो 18 हजार रुपये खर्च किए गए थे, वे अगर आज की बात की जाए तो इसका करीब साढ़े पांच (5.5) गुना यानी करीब एक लाख रुपये होते. असल में तब डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत करीब 12.77 थी और आज डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 70 (69.70) पर चल रहा है.

बंगाराम द्वीप पर मनाई थी छुट्टी

राजीव गांधी 1987 में नए साल का जश्न मनाने के लिए अपने पूरे परिवार और खास मित्रों के साथ एक बेहद खूबसूरत द्वीप गए थे. दक्षिण भारत में कोचीन से 465 किलोमीटर पश्चिम की ओर लक्षद्वीप के पास स्थित एक बेहद खूबसूरत आईलैंड है, जिसका नाम बंगाराम है. यह पूरा द्वीप निर्जन है. यह बेहद सुरक्षित और दुनिया से एक तरह से कटा हुआ इलाका है.

कौन-कौन था पार्टी में शामिल

इस छुट्टी में शामिल सभी लोग बेहद हाईप्रोफाइल थे. राहुल और प्रियंका के चार दोस्त, सोनिया गांधी की बहन, बहनोई और उनकी बेटी, सोनिया की मां आर माइनो, उनके भाई और मामा शामिल थे. इस दौरे में राजीव गांधी के बेहद खास दोस्त अमिताभ बच्चन, उनकी पत्नी जया बच्चन और 3 बच्चे भी शामिल थे. इसके अलावा एक और परिवार इस टूर में शामिल था, जिनका नाम बिजेंद्र सिंह था. बिजेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण सिंह के भाई थे. इसके अलावा दो विदेशी मेहमान भी इस आलीशान पार्टी में शामिल थे.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement