Advertisement

आतंकी हमलों से निपटने के लिए NSG कितनी तैयार, राजनाथ ने ली समीक्षा

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवादी हमलों से निपटने के लिये गठित विशिष्ट सुरक्षा एजेंसी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की सुरक्षा तैयारियों को लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह गृह मंत्री राजनाथ सिंह
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवादी हमलों से निपटने के लिये गठित विशिष्ट सुरक्षा एजेंसी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की सुरक्षा तैयारियों को लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया.

गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक बैठक में एनएसजी के महानिदेशक सुधीर प्रताप सिंह ने सिंह को एनएसजी की कार्यप्रणाली को प्रभावी बनाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी. लगभग एक घंटे तक चली बैठक में ब्लैक कैट कमांडो के नाम से लोकप्रिय एनएसजी के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू और गृह सचिव राजीव महर्ष‍ि भी मौजूद थे.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक बैठक में गृह मंत्री ने आतंकवादी हमलों या इस तरह के अन्य सुरक्षा खतरों से निपटने की तैयारियों की जानकारी ली. इस पर सिंह को बताया गया कि ब्लैक कैट कमांडो का प्रशिक्षण एक सतत प्रक्रिया है और इसके तहत कमांडो को हर पल चौकन्ना रहते हुए सुरक्षा को खतरा उत्पन्न करने वाली किसी भी स्थिति का मुंहतोड़ जवाब देने के लिये तत्पर रहने को प्रशिक्षित किया जाता है. इस तरह की स्थितियों में आतंकवादी हमले के अलावा बंधक बनाये जाने की कार्रवाई भी शामिल है.

एनएसजी का गठन 1984 में देश में आतंकवादी हमलों के खतरों से निपटने के लिये विशेष कार्यबल के तौर पर किया गया था. इसके मद्देनजर एनएसजी का मूल दायित्व आतंकवाद के किसी भी स्वरूप से निपटना है. एनएसजी के गार्ड की तैनाती उन इलाकों में की जाती है, जहां आतंकवादी हमले का खतरा गहरा गया हो और इससे निपटने में स्थानीय पुलिस और अन्य केन्द्रीय पुलिस बल नाकाम साबित हो रहा हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement