Advertisement

लोकसभा में बोले राजनाथ सिंह- जयशंकर की मौजूदगी में हुई थी मोदी-ट्रंप की बातचीत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर पर मध्यस्थता के बयान को लेकर संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जैसे ही अपनी बात रखी, विपक्ष वॉकआउट कर गया. इसके बाद स्पीकर ने विपक्षी सांसदों से कहा कि वे रक्षा मंत्री का बयान सुनकर जाएं. 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Photo-PRO Defence Jammu) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Photo-PRO Defence Jammu)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर पर मध्यस्थता के बयान को लेकर संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जैसे ही अपनी बात रखी, विपक्ष वॉकआउट कर गया. इसके बाद स्पीकर ने विपक्षी सांसदों से कहा कि वे रक्षा मंत्री का बयान सुनकर जाएं.  राजनाथ ने कहा कि कांग्रेस सदस्यों ने वादाखिलाफी की है और सत्तापक्ष की बात सुने बगैर ही चले गए.

Advertisement

रक्षा मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी और ट्रंप के बीच जब बात हो रही थी, तब विदेश मंत्री एस जयशंकर खुद वहां मौजूद थे. उन्होंने कहा कि कश्मीर के सवाल पर किसी की मध्यस्थता स्वीकार करने का कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि यह शिमला समझौते के विपरीत होगा.

उन्होंने कहा कि यह हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान का विषय है और हम मध्यस्थता किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं कर सकते. पाकिस्तान के साथ सिर्फ कश्मीर पर नहीं बल्कि पीओके पर भी बातचीत होगी. लेकिन विदेश मंत्री ने कश्मीर पर साफ कर दिया है, ट्रंप के साथ इस पर कोई बातचीत नहीं हुई.

राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर वादा न निभाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे सरकार का पक्ष नहीं सुनना चाहते, जिसका उन्होंने पहले वादा किया था. राजनाथ ने साफ कहा कि हम पाकिस्तान से बातचीत को तैयार हैं, लेकिन सिर्फ कश्मीर पर नहीं बल्कि पूरे पीओके व आतंकवाद पर. उन्होंने कहा कि जब डोनाल्ड ट्रंप से पीएम मोदी की बातचीत हुई थी, जब विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे. उन्होंने साफ कहा कि बातचीत में कश्मीर पर कोई चर्चा नहीं हुई.

Advertisement

क्या है मामला

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय अमेरिकी दौरे पर हैं. उनसे बातचीत में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि एक बैठक के दौरान पीएम मोदी ने मुझसे कश्मीर के मसले पर मध्यस्थता करने को कहा था. उनके इस बयान का पाकिस्तान ने भी समर्थन किया था. लेकिन भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसका खंडन करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्यस्थता की कोई बात नहीं की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement