Advertisement

पसीना बहाने वाले कार्यकर्ताओं को मैं सिर पर बैठाकर चलूंगा: राजनाथ सिंह

उन्होंने कहा कि हर चुनाव की अपनी एक अहमियत होती है, लेकिन निकाय चुनाव की अन्य चुनाव से ज्यादा अहमियत होती है. स्थानीय निकाय चुनाव में अगर जनता की कोई पहली पसंद है, तो वह बीजेपी है.

राजनाथ सिंह राजनाथ सिंह
परमीता शर्मा/IANS
  • लखनऊ,
  • 19 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को लखनऊ में कहा कि बीजेपी के पसीना बहाने वाले कार्यकर्ताओं का पसीना व्यर्थ नहीं जाएगा, उन्हें मैं सिर पर बैठाकर चलूंगा. बीजेपी में किसी का सिर झुकने नहीं दिया जाएगा. राजनाथ सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में आयोजित भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हर चुनाव की अपनी एक अहमियत होती है, लेकिन निकाय चुनाव की अन्य चुनाव से ज्यादा अहमियत होती है. स्थानीय निकाय चुनाव में अगर जनता की कोई पहली पसंद है, तो वह बीजेपी है.

उन्होंने कहा कि लखनऊ में जब तक हमारा मेयर नहीं होगा तब तक चाहकर भी यहां पर विकास नहीं किया जा सकता. बीजेपी सुशासन की राजनीति करती है. लखनऊ में 104 किलोमीटर लंबे रिंग रोड पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि बिल गेट्स को मैंने यूपी के कुछ शहरों को चुनकर वहां विकास के काम करने के लिए आमंत्रित किया है.

राजनाथ ने कहा कि बीजेपी के सभी विरोधी एक हो गए हैं और देश की अर्थव्यवस्था खराब होने का झूठा प्रलाप कर रहे हैं. विश्व की सबसे बड़ी रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था बेहतरीन अर्थव्यवस्था है. उन्होंने कहा कि सर्वाधिक पूंजी स्थापित करने की योग्यता किसी देश में है, तो इंडिया में है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement