Advertisement

राजनाथ ने PAK को घर में घुसकर सुनाई खरी-खोटी, कल संसद में देंगे बयान

पकिस्तान में उसी की धरती पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उसकी हद दिखा दी. इस्लामबाद में सार्क देशों के गृह मंत्रियों की कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने पाकिस्तान को आईना दिखा दिया.

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह
मोनिका शर्मा/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

इस्लामाबाद में आयोजित सार्क सम्मलेन में भारत आतंक के हर मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरने में कामयाब रहा है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को सम्मेलन में हिस्सा लेकर भारत लौट आए हैं. उन्होंने पड़ोसी को उसके घर में घुसकर खूब खरी-खरी सुनाई, वहीं शुक्रवार को वह संसद में बयान भी देंगे.

पाकिस्तान को दिखाया आईना
स्वदेश लौटने के बाद राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. उन्होंने पीएम को अपनी यात्रा का ब्योरा दिया. राजनाथ ने दिल्ली पहुंचकर कहा कि उन्होंने भारत से जुड़े सभी मुद्दे उठाए. पकिस्तान को उसी की धरती पर गृह मंत्री ने उसकी हद दिखा दी. आलम यह रहा कि राजनाथ के भाषण के मीडिया कवरेज पर रोक लगा दी गई. बाद में सम्मेलन में रखे गए लंच में भी गृह मंत्री ने हिस्सा नहीं लिया.

Advertisement

'आतंक को पनाह देने वाले देशों को अलग-थलग करें'
राजनाथ सिंह ने कहा कि उन देशों को अलग-थलग किया जाना चाहिए, जिन्होंने अपनी धरती को आतंकियो के लिए पनाहगाह बना रखा है. राजनाथ सिंह के स्टेटमेंट में ये कहा गया है कि आतंकवाद अच्छा और बुरा नहीं होता. आतंकवाद को हम कोई रंग नहीं दे सकते, आतंकवाद आतंकवाद होता है.

बुरहान वानी को शहीद बताने पर दिया जवाब
गृह मंत्री राजनाथ ने इस मंच से अपरोक्ष रूप से बुरहान वानी को शहीद बताने का भी करारा जवाब दिया है. राजानाथ सिंह ने अफगानिस्तान और बांग्लादेश में भी आतंकी हमलों का जिक्र किया. साथ ही पठानकोट में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकी संगठनों को सपोर्ट करने वाले देशों पर भी करवाई हो.

राजनाथ सिंह को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया होटल
आपको बता दें कि सार्क देशों के गृह मंत्रियों के सम्मलेन में हिस्सा लेने गए गृह मंत्री राजनाथ सिंह को इस्लमाबाद में आतंकी खतरे को देखते हुए पकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें और भारतीय अधिकारियों को एयरपोर्ट से सरीना होटल तक हेलीकॉप्टर से पहुंचाया. शायद ये पहला मौका था जब खतरे को देखते हुए इस तरह के इंतजाम करने पड़े. लेकिन इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि हेलीकॉप्टर से होटल ले जाने वाले पाकिस्तान के अधिकारियों ने इसके लिए दलील दी कि सामाजिक संगठन और समाजसेवियों ने इस सम्मलेन के विरोध में प्रदर्शन का आयोजन किया है.

Advertisement

PAK ने आतंकियों को बताया समाजसेवी
पकिस्तान की इस दलील से सवाल उठता है कि क्या पकिस्तान की सरकार आतंकी संगठन को सामाजिक संगठन और आतंकी हाफिज सईद और सलाउद्दीन को समाज सेवी मानती है? दरअसल सार्क सम्मलेन में हिस्सा लेने गए राजनाथ सिंह के विरोध में प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं हाफीज सईद और सलाउद्दीन को समाजसेवी कहना आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान के दिवालियापन को दर्शाता है.

तिलमिला उठे आतंकी संगठन
राजनाथ सिंह के पाकिस्तान पहुंचने पर वहां के आतंकी संगठन तिलमिला उठे हैं. पाकिस्तान में विभिन्न धार्मिक और आतंकी संगठनों के 2000 से अधिक लोगों ने वहां विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कश्मीर में अशांति के लिए राजनाथ को जिम्मेदार ठहराया. हुर्रियत कांग्रेस, हिजबुल मुजाहिदीन, यूनाइटेड जेहाद काउंसिल और इस तरह के अन्य समूहों ने राजनाथ के दौरे की निंदा करते हुए प्रदर्शन किए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement