Advertisement

राजनाथ ने पेश किया 3 साल का रिपोर्ट कार्ड, बोले- देश के हालात सुधरे

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को अपने मंत्रालय के पिछले तीन साल के कामकाज का ब्यौरा देंगे. मंत्रालय की ओर से आज जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी है.

राजनाथ सिंह राजनाथ सिंह
अमित कुमार दुबे
  • ,
  • 02 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को अपने मंत्रालय के पिछले तीन साल के कामकाज की उपलब्धियों को लेकर बुकलेट जारी की. सिंह ने कामकाज का ब्योरा जारी करते हुए कहा कि पिछले तीन साल में देश के सुरक्षा हालात सुधरे हैं. दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस भारत में पैर नहीं जमा पाया. 

इस दौरान 90 से ज्यादा आईएसआईएस समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि हिज्बुल के पांच आतंकियों को मौत की सजा दी गई. नक्सल प्रभावित राज्यों में नई रणनीति बनाई गई. नक्सलियों के खात्मे में 60 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई. उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में भी हालात सुधारे.

Advertisement

मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सभी मंत्री अपने मंत्रालय का रिपोर्टकार्ड पेश कर देश की जनता को अपनी उपलब्धियों और प्रमुख कार्यों से अवगत करा रहे हैं. गृह मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सिंह तीन साल में किए गए अहम फैसलों, शुरू किए गए कामों और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी देंगे.

समझ जा सकता है कि गृह मंत्रालय के रिपोर्ट कार्ड में देश भर में शांति व्यवस्था कायम करने और अपराधों का ग्राफ नीचे लाने के लिये सभी राज्यों के पुलिस तंत्र को एकीकृत कमान से जोड़ने की परियोजना और पुलिस सुधार कार्यक्रम में तेजी लाने के काम को प्रमुखता से शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा नक्सल एवं उग्रवाद प्रभावित इलाकों में अर्धसैनिक बलों को अत्याधुनिक रक्षा एवं सुरक्षा प्रणाली मुहैया कराने, जवानों की समस्याओं के जल्द समाधान और प्रशासनिक सुधार योजना को उपलब्धि के तौर पर मंत्रालय द्वारा अपने रिपोर्टकार्ड में शामिल करने की उम्मीद है.

Advertisement

मोदी ने इससे पहले एक टीम बनाई है जो परंपरागत और सोशल मिडिया पर इन रिपोर्ट के आधार पर सभी मंत्रियों की उपल्बधियों को जनता तक पहुंचाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement