Advertisement

उत्तराखंड पर कांग्रेस को राजनाथ की दो टूक, कहा- हम नहीं करते तोड़फोड़ की राजनीति

उत्तराखंड में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया है. उन्होंने रविवार को कहा कि बीजेपी तोड़फोड़ की राजनीति करने में विश्वास नहीं करती. उन्होंने विधायकों के बागी होने के कांग्रेस की कमजोरी बताया.

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर किया पलटवार राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर किया पलटवार
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को उत्तराखंड में चल रहे राजनीतिक घमासान पर कांग्रेस पर पलटवार किया है. मंत्री ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद कहा, 'बीजेपी तोड़फोड़ की राजनीति पर भरोसा नहीं करती. कांग्रेस अपनी कमजोरियों को हम पर थोपने की कोशिश न करे.'

गौरतलब है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को दिल्ली में कहा कि बीजेपी राज्य में तोड़फोड़ की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा, 'पहले उन्होंने घोड़े की टांग तोड़ी और अब हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं.' जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्विटर के जरिए बीजेपी पर तोड़फोड़ की राजनीति के आरोप लगाए.

Advertisement

पीएम की सलाह, विवाद में न फंसे कार्यकर्ता
राजनाथ सिंह ने कार्यकारिणी की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वो किसी भी तरह के विवाद में शामिल न हों, बल्कि सरकार के विकास के एजेंडे पर ध्यान दें. पीएम ने कहा कि उनकी सरकार का फोकस सिर्फ और सिर्फ विकास पर है.'

सरकार पर नहीं भ्रष्टाचार का दाग
गृह मंत्री ने बताया, 'पीएम ने कहा कि पिछले 22 महीनों में सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगाया गया है. उन्होंने कहा, 'हम सरकार के खिलाफ किसी भी तरह की आलोचना का स्वागत करते हैं लेकिन देश के खिलाफ किसी भी तरह की आलोचना को नहीं सुनी जाएगी.'

उन्होंने कहा कि इस साल पेश किया गया बजट अच्छा है और कई छोटे-बड़े मुद्दों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

14-24 अप्रैल तक ग्राम उदय
दूसरी ओर, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बैठक के बाद कहा कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती से लेकर 24 अप्रैल तक ग्राम उदय मनाया जाएगा. उन्होंने पूरे कार्यक्रम का ब्यौरा दिया. उन्होंने कहा, '14 से 16 अप्रैल तक सामाजिक सद्भाव मनाया जाएगा. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता गांव में जाएंगे और लोगों को बताएंगे कि बीजेपी अंबेडकर की विचारधारा के बारे में क्या सोचती है.'

Advertisement

शाह ने कहा, 'इसके बाद 17 से 20 अप्रैल तक किसान सभा का आयोजन किया जाएगा और इस दौरान किसानों की बात सुनी जाएगा. 21 से 24 अप्रैल तक ग्राम सभाएं होंगी. गांव के लिए आवंटित किए गए 80 लाख रुपये के बजट को कैसे खर्च किया जाए, इस पर भी बात की जाएगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement