Advertisement

अमित शाह का तंज- देश की जनता राहुल से चार पीढ़ियों का जवाब मांग रही

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को 40 दिवसीय 'राजस्थान गौरव यात्रा' पर रवाना हुईं. यात्रा शुरू करने के मौके पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह राजसमंद में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा.

फोटो- वसुंधरा राजे के फेसबुक पेज से फोटो- वसुंधरा राजे के फेसबुक पेज से
वरुण शैलेश
  • जयपुर,
  • 04 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार से चार साल का हिसाब मांग रहे हैं जबकि जनता उनसे चार पीढ़ियों का हिसाब मांग रही है. शाह राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की 'राजस्थान गौरव यात्रा' शुरू होने के मौके पर बोल रहे थे.

राजस्थान के राजसमंद में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'राहुल बाबा हमसे चार साल का क्या हिसाब मांगते हो? देश की जनता आपसे चार पीढ़ी का मांग रही है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'राहुल बाबा यदि आप गिनती जानते हैं तो गणना कीजिए, मैं इटैलियन नहीं जानता लेकिन मैं इतावली में बता सकता हूं कि हमने जनता को कितना दिया है. मोदी सरकार ने राजस्थान की जनता के लिए 116 योजनाएं शुरू की हैं और कांग्रेस पूछ रही है कि बीजेपी ने लोगों के लिए क्या किया है.' 

राजसमंद: आज से राजे की राजस्थान गौरव यात्रा, शाह ने किया रवाना

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को 'राजस्थान गौरव यात्रा' शुरू किया. इसी मौके पर अमित शाह राजसमंद में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा.

CM से रोज एक सवाल करेगी कांग्रेस

वहीं, कांग्रेस ने गौरव यात्रा को लेकर वसुंधरा राजे सरकार पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. भाजपा की 40 दिवसीय 'राजस्थान गौरव रथ यात्रा' के जवाब में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया से 40 दिन तक प्रतिदिन एक सवाल करने का फैसला किया है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "भाजपा की 40 दिवसीय यात्रा के दौरान हमारी पार्टी राजे से प्रतिदिन एक सवाल करेगी, जिसका जवाब राजे को देना होगा."

Advertisement

पायलट ने कहा कि यात्रा के एक राजनीतिक कार्यक्रम होने के बावजूद सरकार को इस पर करदाताओं का रुपया खर्च करते देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आदेशानुसार लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को यात्रा के दौरान होने वाली विभिन्न जनसभाओं की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. बकौल पायलट, "कांग्रेस के शासन में मॉब लिंचिंग के बारे में कभी नहीं सुना गया, लेकिन राजस्थान अब सभी गलत कारणों के कारण खबरों में रहता है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement