Advertisement

राज्यसभा में बदली तस्वीर, अब विपक्षी खेमे में NCP के साथ बैठेगी शिवसेना

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के साथ ही शिवसेना ने अब विपक्षी सीटों में बैठने का तय किया है, राज्यसभा में अब शिवसेना एनसीपी के बगल में बैठेगी.

राज्यसभा की बदली तस्वीर राज्यसभा की बदली तस्वीर
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

  • आज से संसद का शीतकालीन सत्र
  • विपक्ष की भूमिका में आई शिवसेना
  • राज्यसभा में एनसीपी के साथ बैठेगी

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी से तकरार के बाद शिवसेना ने तीखे तेवर अपना लिए हैं. शिवसेना के इन्हीं तेवरों का असर अब दिल्ली की राजनीति पर भी दिखाई दे रहा है. संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के साथ ही शिवसेना ने अब विपक्षी खेमे की सीटों पर बैठना तय किया है. राज्यसभा में अब शिवसेना एनसीपी के बगल में बैठेगी.

Advertisement

राज्यसभा में अब हुए ये बदलाव...

1.    निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल अब सबसे आगे की सीट पर बैठेंगे.

2.    हरदीप पुरी भी दूसरी पंक्ति में बैठेंगे

3.    सुरेश प्रभु दूसरी पंक्ति में बैठेंगे

4.    शरद पवार अब आगे की सीट पर बैठेंगे, वह टीएमसी के बगल में बैठेंगे

5.    सत्ता पक्ष में बैठने वाली शिवसेना अब विपक्ष में बैठेगी, शिवसेना अब एनसीपी के साथ बैठेगी.

मुद्दों पर भी विपक्ष के साथ शिवसेना

ना सिर्फ सीटों के तहत बल्कि मुद्दों पर भी शिवसेना अब विपक्षी पार्टियों से ताल मिलाने लगी है. सोमवार को जब संसद सत्र की शुरुआत हुई तो शिवसेना ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया. वहीं शिवसेना, टीएमसी, आप, एनसीपी, समेत कई विपक्षी पार्टियों ने अर्थव्यवस्था के मसले पर राज्यसभा में नोटिस दिया.

इसके अलावा सभी पार्टियां एयर इंडिया समेत कई अन्य मसलों पर बात करना चाहती हैं. कांग्रेस पार्टी ने भी इन मसलों पर सदन में नोटिस दिया है, लेकिन वो नोटिस इन पार्टियों से अलग है.

Advertisement

आपको बता दें कि लोकसभा में शिवसेना के 18 सांसद हैं, जबकि राज्यसभा में ये संख्या 3 है. शिवसेना पहले एनडीए का हिस्सा होने के बाद भी सरकार पर निशाना साधती रही है, लेकिन अब जब वह विपक्ष में आई है तो इन मुद्दों पर और भी हमलावर हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement